रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी कर ली. कई सालों से दोनों की शादी की चर्चा चल रही थी. शादी के बाद रानी ने कहा कि उन्होंने सबसे अधिक आदित्य के पिता यशराज को याद किया.
आइए जानते हैं बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी के बारे में...
यह तस्वीर पिछली दिवाली की है, जब रानी मुखर्जी को आदित्य चोपड़ा के घर दिवाली मनाते देखा गया था.
साल 2013 में रानी ने आदित्य चोपड़ा के परिवालों के साथ खूब धूम-धाम से दिवाली मनाई.
इस छोटी पार्टी में करण जौहर को भी देखा गया.
आदित्य चोपड़ा के परिवार वालों के साथ दिवाली मनाती रानी मुखर्जी.
दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप मेें थे.
आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी का नाम पायल खन्ना था. साल 2009 में उनका तलाक हुआ. सूत्र रानी को इनके तलाक के लिए जिम्मेदार बताते हैं.
रानी मुखर्जी ने शादी के बाद फैन्स को इसकी जानकारी दी और अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस खास दिन में उन्होंने यश चोपड़ा को सबसे ज्यादा मिस किया.
रानी और आदित्य की शादी उनके रिश्ते की तरह ही गुपचुप तरीके से इटली में हुई.
अभिनेत्री रानी मुखर्जी फ़िल्मी घराने से आई है. रानी डायरेक्टर राम मुखर्जी की बेटी है जो फिल्मालय स्टूडियों के संस्थापक भी है.
रानी मुखर्जी की मां कृष्णा पार्श्व गायिका रही है तो वहीं भाई राम मुखर्जी बतौर निर्माता काफी चर्चित है.
रानी की चाची देवश्री राय बंगाली फिल्मों की नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेत्री है. वहीं चचेरी बहन काजोल बॉलीवुड की मशहूर अदाकरा है.
रानी मुखर्जी का का जन्म 21 मार्च 1978 को कोलकता के एक बंगाली परिवार मै हुआ.
रानी मुखर्जी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'राजा की आएगी बारात' से की पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही.
इससे पहले उन्हें अपने पिता की बंगाली फिल्म 'बियेर फूल(1992)' में एक छोटा किरदार करने को मिला था.
उनके पारिवारिक मित्र सलीम अख्तर ने 'आ गले लग जा' (1994) में उन्हें रोल दिया था जिसे रानी के पिता ने ठुकरा दिया था जिसके बाद वह किरदार उर्मिला मातोंडकर को मिला.
रानी मुखर्जी की पहली सफलता गुलाम से मिली जिसने उन्हें 'खंडाला गर्ल' से चर्चित कर दिया.
रानी मुखर्जी की पहली बड़ी सफल फिल्म रही शाहरुख़ खान के साथ 'कुछ कुछ होता है'.
'कुछ कुछ होता है' की सफलता की वजह से वे निर्देशकों की नज़रों में आ गयी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम मिला पर वे ज्यादा सफल नहीं रही.
उनकी अगली फिल्में 'बादल', 'चोरी चोरी चुपके चुपके' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी.
लगातार फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले के बाद उनकी अगली सफल फिल्म रही विवेक ओबरॉय के साथ 'साथिया' (2002) जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.
रानी निर्माता आदित्य चोपड़ा से रोमांस की वजह से भी काफी चर्चा में रही. लेकिन उन्होंने कभी भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.
रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत राजा की आएगी बारात से की थी.
रानी मुखर्जी की पहली हिट फिल्म गुलाम थी जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया था.
1999 में रानी मुखर्जी को फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकर पुरस्कार मिला.
साल 2003 में उन्होंने फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स अवार्ड जीता. यह अवार्ड उन्हें फिल्म साथिया के लिए मिला.
वर्ष 2004 में उन्होंने फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता. फिल्म 'हम-तुम' में बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया.
उनकी अगली फिल्में 'हम तुम', 'वीर-ज़ारा', 'बंटी और बबली' और 'ब्लैक' बड़ी सफल रही और उन्हें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में जगह दी.
2004 -2006 का दौर उनके लिय सुनहरा दौर रहा. फिल्म 'ब्लैक' से उन्होंने अपने अभिनय का एक शक्तिशाली परिमाण दिया जहां उन्हें एक अंधी -बहरी लड़की का किरदार करने को मिला.
2005 में वे बॉलीवुड के शीर्ष 10 शक्तिशाली लोगों में सिर्फ एक महिला थी.
रानी मुखर्जी ही एक ऐसी अभिनेत्री है जिसे फिल्मफेयर ने 3 साल लगातार (2004-2006) बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री घोषित किया.
रानी समाज सेवा के कामों में बहुत सक्रिय रहती है और उन्होंने बहुत सारी संस्थाओं के लिय चंदा इकठ्ठा किया है.
रानी मुखर्जी ने 2 वर्ल्ड टूर में हिस्सा लिया है जहां बॉलीवुड के और सितारों के साथ उन्होंने स्टेज शो में दर्शकों के सामने प्रदर्शन किया.
अपने पहले टूर में वे आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय खन्ना और ट्विंकल खन्ना के साथ थी.
2005 में उन्हें बॉलीवुड की तरफ से पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के साथ खाने पर न्योता दिया गया.
2006 में उन्हें बाकी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के कोमनवेल्थ खेलों में भारतीय परंपरा का प्रदर्शन किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी और निर्देशक आदित्य चोपड़ा के रोमांस की खबरें काफी सालों से चर्चा में हैं, लेकिन अब शायद इनके रिश्ते पर मुहर लगनेवाली है.
बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी फिल्मोद्योग में पिछले 13 साल से कार्यरत हैं. वे कहती हैं कि पहले वे बहुत भोली-भाली और मासूम थीं, लेकिन समय के साथ चालाक बन गई हैं.
मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर ख़ान रानी मुखर्जी के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं. हालांकि वे शाहरुख खान को भी पसंद करती हैं.
बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी ने 57वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का खिताब जीता और एक नया रिकार्ड भी बना लिया. रानी अब सबसे ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री बन गई हैं.
फिल्मफेयर अवार्ड जीतने के मामले में रानी गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नूतन और जया बच्चन के रिकॉर्ड से आगे निकल चुकी है.
अरसे बाद बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर अपनी अगली फिल्म ‘अय्या’ में नजर आनेवाली हैं.
अपनी अगली फिल्म में रानी, बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और जूही चावला को उनके बेहतरीन गानों के जरिए याद करनेवाली हैं.
रानी मुखर्जी फिल्म ‘ऐय्या’ में नजर आने वाली हैं. वैसे वह आमिर खान वाली ‘तलाश’ में भी हैं.
अभिनेत्री रानी मुखर्जी कहती हैं कि आज भी शाहरुख खान से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
रानी मुखर्जी यशराज कैम्प की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी फिल्म धूम-3 के लिए साइन किया गया है. इस फिल्म में वे आमिर खान की प्रेमिका की भूमिका अभिनीत करेंगी.
फिल्म 'चलते चलते', 'वीर जारा' और 'कुछ कुछ होता' है में रानी मुखर्जी का गंभीर अभिनय के साथ ग्लैमर का सामन्जस्य देखते बनता है.
हिंदी फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच आत्मीय रिश्ते हों तो स्क्रीन पर उनका साथ अलग जादू करता है. एक दौर में अभिषेक बच्चन से रानी मुखर्जी की शादी की खबरें भी आई.
रानी की समकालीन अभिनेत्रियां अपार्टमेंट में रहती हैं, जबकि रानी ने जुहू में कृष्णा राम बंगले को अपनी रुचि से सजाया है. घर और दफ्तर को सजाने में सुजेन रोशन और ट्विंकल खन्ना ने उनकी मदद की है.
रानी अपने दौर की ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जिनकी प्रतिभा, खूबसूरती और प्रभाव को पुरजोर वाहवाही नहीं मिली है.
'बस इतना सा ख्वाब है' और 'कलकत्ता मेल' के न चलने से इन फिल्मों में उन्हें सराहना नहीं मिल पाई. 'युवा' और 'हम-तुम' में उनके दो रंग दिखाई पड़ते हैं.
रानी मुखर्जी मानती हैं कि पिछले दस-बारह सालों में हिंदी फिल्मों में भारी बदलाव आया है, वह कहती हैं, मैंने जब शुरुआत की थी, तब मेरी ख्वाहिशें अलग थीं. अब फिल्म-मेकिंग बदल गई है.
रानी मुखर्जी कहती है कि जिंदगी ने तजुर्बा दिया है तो फिल्मों और काम के प्रति मेरा अप्रोच भी बदला है.
रानी स्वीकार करती हैं कि पिछले दिनों उनके करियर में उतार आया और जिंदगी भी उलझी. दोनों के प्रभाव से उलझनें व मुश्किलें बढीं, लेकिन ऐसे ही वक्त में दोस्तों की पहचान होती है.
फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों में रानी मुखर्जी वैभवी मर्चेंट और जयदीप साहनी का नाम लूंगी.
रानी मुखर्जी ने अभिनय का प्रशिक्षण नहीं लिया है. छोटी उम्र से ही फिल्में मिलने लगीं, इसलिए फुर्सत नहीं मिली और जरूरत भी नहीं पड़ी.
रानी मुखर्जी की अदाकारी में कोई मेथड नहीं है. 'ब्लैक' जैसी विशेष फिल्म की बात अलग थी. बीच में अफवाह फैली कि रानी अब केवल यशराज फिल्म्स के साथ ही काम करेंगी. आदित्य चोपडा के साथ नजदीकियों की खबर से इसे तूल मिला. हालांकि रानी ने स्पष्ट किया, यह एक प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्री की साजिश थी.