scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रानी मुखर्जी के नए लुक का राज

रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 1/8
अभिनेत्री रानी मुखर्जी कई महीनों के बाद फिल्‍मों में वापसी कर रही हैं और इस बार ना सिर्फ वो जोरदार तरीके से दर्शकों के सामने आ रही हैं बल्कि बिल्‍कुल नए और सेक्‍सी लुक में नजर आएंगी.
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 2/8
बॉलीवुड की नई अभिनेत्रियों की तरह ही रानी ने भी अपने फिगर के लिए बहुत मेहनत की है. रानी ने ना सिर्फ कसरत की है बल्कि सही तरह से खाने की आदत भी डाल ली है.
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 3/8
खुद को फिट रखने के लिए रानी नियमित रूप से जिम जाने के साथ ही बिना कैलोरी वाले खाने का प्रयोग करती हैं.
Advertisement
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 4/8
योग विशेषज्ञ पायल गिडवानी ने रानी मुखर्जी को वजन कम करने में मदद की जिससे वो खूबसूरत और सेक्‍सी लग सकें.
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 5/8
रानी ने अप्रैल 2008 से योगा करना शुरू किया. उस समय वो 56 किलोग्राम की थी जो उनके छोटे कद के हिसाब से ज्‍यादा वजन था. कई महीनों तक योग करने के बाद आज वो 49 किलो की हैं जो उनके लिए बिल्‍कुल सही वजन है.
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 6/8
रानी मुखर्जी जैसे शरीर वालों के लिए योग विशेषज्ञ पायल गिडवानी कहती हैं कि शुरू में रानी को सूर्यनमस्‍कार करने में बहुत दिक्‍कतें आती थी.
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 7/8
सभी बंगालियों की तरह रानी को भी मछली और चावल खाना पसंद है. रानी ने वजन कम करने के लिए बहुत सारी सब्जियों का जूस भी अपनी डाइट में शामिल किया जिसका नतीजा अब लोगों के सामने है.
रानी मुखर्जी के नए लुक का राज
  • 8/8
रानी का कहना है कि अब वो किसी भी फिल्‍म के लिए वजन नहीं बढ़ाएंगी क्‍योंकि फिर वजन कम करना बहुत ही मुश्किल होता है.
Advertisement
Advertisement