छोटे पर्दे के रियालिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंची रानी मुखर्जी. अपनी आने वाली फिल्म 'अय्या' के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी इस शो पर पहुंची. माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर इस स्पेशल एपिसोड में रानी मुखर्जी ने जमकर डांस भी किया.
रानी मुखर्जी की शानदार एंट्री देखने लायक थी.
छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर पहुंची रानी मुखर्जी.
झलक दिखला जा के इस स्पेशल एपिसोड का सबने लुत्फ उठाया.
झलक दिखला जा के दोनों एंकर.
माधुरी दीक्षित की तो अदा ही अलग है.
झलक दिखला जा के सेट पर काफी दमदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.
इस डांस स्टेप ने सबका मन मोह लिया.
झलक दिखला जा के सेट पर काफी दमदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.
झलक दिखला जा के सभी प्रतियोगी एकसाथ स्टेज पर नजर आए.
इस दौरान माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
रानी मुखर्जी के डांस स्टेप पर सभी थिरके.
दोनों की हंसी काफी हसीन है.
रानी मुखर्जी काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.
रानी मुखर्जी और माधुरी ने अपने डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर लिया.
माधुरी और करन जोहर ने मिलकर स्टेज संभाला.
झलक दिखला जा के एंकर के साथ रानी मुखर्जी.
रानी के साथ करन जौहर भी स्टेज पर दिखाई दिए.
रानी मुखर्जी की अदा ने सबको मोहित किया.
रानी मुखर्जी अपने बिंदास अंदाज में नजर आईं.
दोनों ने मिलकर कुछ धुनों पर थिरकीं.
इस दौरान रानी ने अपने डांस स्टेप सबको रोमांचित कर दिया.
झलक दिखला जा के सेट पर पहुंची रानी मुखर्जी.
झलक दिखला जा के सेट पर काफी दमदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.
शो शुरू होने से पहले मेकअप का फाइनल टचअप लेतीं माधुरी दीक्षित.
पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से गायब ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से निर्णायक के तौर पर मनोरंजन की दुनिया में वापसी की है.