भले ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती की रिलीज पर संकट के बाद मंडरा रहे हों, लेकिन इस कपल का इनकी पर्सनल लाइफ पर कोई असर नहीं हो रहा है. हाल ही में रणवीर और दीपिका को अपनी दोस्त जोया अख्तर के घर से बाहर निकलते देखा गया.
बताया गया है कि रणवीर और दीपिका ने जोया के घर में एक पार्टी को एंजॉय किया. विवादों से घिरी फिल्म पद्मावती में ये कपल लीड रोल में हैं. पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण हैं और अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर.
इन दोनों ही किरदारों का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने हाल ही में कहा है कि उनकी फिल्म इतिहास पर नहीं, बल्कि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर है.
फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज हो रही थी, लेकिन राजपूत करणी सेना और राजनीतिक दलों के विरोध के बाद अब इसकी रिलीज अनिशिचत समय के लिए टल गई है.
बता दें कि इस फिल्म की लागत 160 करोड़ हैं. इसे भंसाली ने बड़े स्तर पर फिल्माया है.