संजय लीला भंसाली की मूवी 'राम-लीला' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म के स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसकी प्रमोशन में अपनी जी-जान झोंक चुके हैं.
इस मूवी में भंसाली ने कुछ अलग किया है. इसका संगीत अच्छा है, मूवी एक्शन से भरपूर है. फिल्म में गर्म सीन का छौंक भी लगाया गया है. भंसाली की फिल्मों में अकसर ऐसा देखने को नहीं मिलता.
फिल्म के प्रोमो को देखकर यह अंदाजा जरूर लगता है कि भंसाली ने इसके लिए भव्य सेट बनाया है और मूवी निश्चित ही अच्छी रहने वाली है. दोनों कलाकारों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है.
फिल्म के प्रोमोशन को लेकर रणवीर और दीपिका मुंबई के एफिनिटी मॉल में मंच पर ही नाचने लगे. अपने उसी अंदाज में, जो फिल्म के प्रोमो में नजर आ रहा है.
मंच पर ही मतवाले हो गए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.
सोमवार को ही इस मूवी का गाना 'अंग लगा दे...' रिलीज हुआ. इस गीत में दीपिका रणवीर को प्रेम निमंत्रण देती नजर आ रही हैं और उन्हें लुभाने की कोशिशें कर रही हैं, जबकि रणवीर अपनी सिक्सपैक वाली तेल लगी बॉडी दिखा रहे हैं.
इस फिल्म के एक गीत 'लहू मुंह लग गया...' में रणवीर और दीपिका दोनों रंगों की फुहार के बीच मस्ती करते हुए छेड़खानी करते हैं और आखिरकार एक-दूसरे को चूम लेते हैं.
रणवीर सिंह के साथ कोरियाग्राफ गणेश आचार्य भी स्टेज पर आए और झूमने लगे. गणेश की कोरियाग्राफी के चलते ही इस मूवी में रणवीर-दीपिका का डांस पसंद किया जा रहा है.