'किल दिल' में अपने किरदार के लिए रणवीर सिंह और अली जफर ने कई तरह की बंदूकें चलाना सीखा खासतौर से राइफल.
इन दोनों स्टार्स कई जगहों पर फिल्म में उन्होंने राइफल का इस्तेमाल किया है. जिसके लिए उन्हें सही ढंग से उसे पकड़ने और चलाने का तरीका सीखना पड़ा.
राइफल चलाने का उनका अनुभव काफी दिलचस्प था. उन्हें इतना मजा आया कि वे उसका अभ्यास हमेशा करते रहना चाहते हैं.
रणवीर, अली और परिणीति तीनों ही कलाकारों ने वहां राइफल शूटिंग का मजा लिया.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्हें पता चला कि जयपुर में एक शूटिंग रेंज है जहां जाकर वे राइफल शूटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं और
वे वहां गए भी
फिल्म के तीनों स्टार्स ही इसमें माहिर हो चुके हैं. रणवीर और अली ने तो हाल ही में 'किल दिल' के लिए राइफल चलानी सीखी है.
परिणीति ने इससे पहले इशकज़ादे के दौरान बंदूक चलानी सीखी थी.
इन तीनों स्टार्स ने जमकर राइफल शूट का मजा लिया और कई पोज भी दिए.
फिल्म किल दिल में रणवीर, अली और परिणीति के अलावा गोविंदा भी फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे. शाद अली निर्देशित 'किल दिल' 14 नवंबर को रिलीज होगी.