scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरे! ये किसके साथ कोजी हो रहे हैं रणवीर...

अरे! ये किसके साथ कोजी हो रहे हैं रणवीर...
  • 1/3
रणवीर सिंह की इस तस्वीर को देखकर भले ही उनके फैंस को खुशी हो, लेकिन बहुत मुमकिन है कि दीपिका पादुकोण को थोड़ी तकलीफ हो जाए. वाकई, रणवीर इस तस्वीर में फिल्म प्रोड्यूसर कृषि‍का के साथ कुछ ज्यादा ही कोजी हो रहे हैं.
अरे! ये किसके साथ कोजी हो रहे हैं रणवीर...
  • 2/3
एक मिनट.... इससे पहले कि आप ज्यादा सोचें, हम आपको बता दें कि कृषि‍का और रणवीर इस दौरान अकेले नहीं थे. कृषि‍का लूला के साथ समीर लूला और डॉ. आनंद एल भी साथ थे.
अरे! ये किसके साथ कोजी हो रहे हैं रणवीर...
  • 3/3
दरअसल, दोस्तों की यह चौकड़ी बीते दिनों बांद्रा के एक रेस्तरां में डिनर करने पहुंची थी. सच्चाई जानने के लिए आप ये फोटो देख सकते हैं. पेट भरने के बाद सभी खुश हैं और चेहरों पर मुस्कान है. वैसे भी, व्हेन एल्डर्स गेट कोजी, यंगर डॉन्ट पुट नोजी. (अजय देवगण के बोल वचन से साभार)
Advertisement
Advertisement
Advertisement