बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और चर्चित जोड़ी रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि इनकी डिनर डेट है.
अगर आपको लग रहा था कि इनका ब्रेकअप हो गया था, तो अब आप खुश हो सकते हैं, क्योंकि ‘दीपवीर’ अब भी एकसाथ हैं. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लगता है.
हाल ही में यह लवबर्ड् मुंबई में लोअर परोल के एक नाइटक्लब से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस तरह लगातार आ रही ब्रेकअप की ख़बरों को दोनों ने एक बार फिर छूमंतर कर दिया है.
मगर इस बार इनकी डिनर डेट में एक टि्वस्ट भी है. इस डेट पर सिर्फ दीपिका और रनवीर ही नहीं थे, उनके साथ दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड युवराज सिंह भी थे.
शायद यह भी वजह हो सकती है कि युवराज की मौजूदगी की वजह से दीपिका कैमरे के सामने असहज दिखीं. अचानक मीडिया को देखकर दीपिका और रनवीर के चेहरों से हंसी जैसे गायब ही हो गई थीं. लेकिन रनवीर ने एक जैंटलमेन बॉयफ्रेंड की तरह दीपिका को उनकी कार तक छोड़ा.
बता दें कि यह इत्तेफाक ही था कि युवराज भी उसी जगह पहुंचे थे, जहां दीपिका और रनवीर थे.
जबसे दीपिका हॉलीवुड फिल्म के सिलसिले में विदेश आने-जाने लगी थीं, तभी से इस कपल के अलगाव की ख़बरें आती रही हैं. कहा ये भी गया किया रिलेशन में दूरी की वजह से दोनों की राहें जुदा हो गई हैं.
कहीं अफवाह ये थी कि फिल्म ‘पद्मावती’ में कहानी की डिमांड को देखते हुए दोनों लवबर्ड् ने सार्वजनिक जगहों पर इज़हार-ए-मोहब्बत न जताने का फैसला किया है. लेकिन जब भी सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें आतीं हैं, उसके कुछ दिनों बाद ही दोनों की तरफ से ऐसे हिंट्स मिलते हैं कि अफवाहें दम तोड़ जातीं हैं.
जल्द ही दोनों संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ में दिखाई देंगे. इसमें दीपिका रानी पद्मावती और रनवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में शाहिद कपूर दीपिका के पति राजा रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.