कास्टिंग काउच बॉलीवुड की एक कड़वी सच्चाई है. कई कलाकारों ने ये माना भी है कि वो इसका शिकार हुए हैं. रणवीर सिहं सो कल्कि कोचलिन तक इन सिलेब्स ने शेयर किए अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस...
बॉलीवुड में ब्रेक मिलने से पहले रणवीर सिंह कास्टिंग काउच के शिकार हुए. NDTV से बात करते हुए रणवीर ने बताया था, एक शख्स ने मुझे अपने अंधेरी वाले घर में बुलाया था. मैंने बहुत ही अच्छा पोर्टफोलियो बनाया था. लेकिन उसने वो देखा भी नहीं और कहा- तुम्हें स्मार्ट होना होगा, तुम्हें सेक्सी होना होगा. मैं यह सुनकर हैरान हो गया था.
आयुष्मान खुराना ने NDTV को अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को बताते हुए कहा, जब मैं टीवी एंकर था, तब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि तुम्हें ये करना होगा. तब मैंने उसे कहा कि अगर मैं स्ट्रेट नहीं होता तो इस बारे में सोच भी लेता.
ममता कुलकर्णी ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था कि चाइना गेट की शूटिंग के दौरान उन्होंने ममता से सेक्सुअल फेवर मांगा था. जब ममता ने मना कर दिया तो फिल्म से उनका रोल काट दिया गया था.
कल्कि कोचलीन भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मैं बहुत बार ऐसे सिचुएशन में फंस चुकी हूं लेकिन मैं अपनी समझदारी से हमेशा बाहर निकल जाती हूं.
पायल रोहतगी ने अपने मेंटर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. पायल ने बताया कि मैंने शंघाई के लिए ऑडिशन दिया था. तब दिबाकर ने मुझे अपने घर बुलाया और मेरा टॉप ऊपर करने के लिए कहा. उसके बाद दिबाकर ने कहा कि पायल ये सब इसलिए कर रही हैं क्योंकि मैंने उन्हें शंघाई में रोल नहीं दिया था.
टिस्का चोपड़ा की बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप रही थी. उसके बाद एक डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में रोल देने के लिए उन्हें अपना घर बुलाया. उसके बाद उन्होंने वहां टिस्का से बदतमीजी की.