scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'

पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 1/9
बॉलीवुड में टोन-टोटके का काफी चलन है. यही वजह है कि कई स्टार्स ने अपने नाम में बदलाव कर लिया और कई अपनी फिल्मों के लिए मन्नतों, पूजा-पाठ का सहारा लेते हैं. हालांकि पद्मावती को लेकर हम जो बताने जा रहे हैं वह कोई टोटका तो नहीं है पर रणवीर की फिल्मों के हिट होने से इसे जोड़ा जाता है. दरअसल, चर्चाओं की मानें तो जिन फिल्मों की शूटिंग में रणवीर जख्मी हुए हैं उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 2/9
रामलीला और बाजीराव-मस्तानी की शूटिंग के वक्त भी रणवीर सेट पर जख्मी हुए थे. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का कलेक्शन क्या रहा यह बताने की जरूरत नहीं है. दोनों फ़िल्में सुपर डुपर हिट हुई थीं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही पद्मावती इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया है. उनके साथ रानी पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण जबकि राजा रतन सिंह के रोल में शाहिद कपूर हैं.
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 3/9
रणवीर पहली बार पद्मावती के जरिए निगेटिव किरदार कर रहें है. ट्रेलर में उनके क्रूर सुल्तान के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. मेकर्स की ओर से जारी पहले लुक में आपने उनके चेहरे पर घाव के निशान और आंख के नीचे चेहरे पर सूजन तो देखें ही होंगे. खबरों की मानें तो क्लाइमेक्स युद्ध के दृश्य की शूटिंग के वक्त रणवीर जख्मी हो गए थे.
Advertisement
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 4/9
उनके सर पर भी चोट लगी थी. खबरों के मुताबिक़ इस चोट और दर्द की वजह से वो आक्रामक और डरावने नजर आ रहे थे. चेहरे पर सुजन भी थी. संजय लीला भंसाली ने उनके इस जख्म का भरपूर फ़ायदा उठाया.


पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 5/9
पिछले दिनों रिलीज पद्मावती का ट्रेलर धोम मचा चुका है. इसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा गया है. ये कहानी रानी पद्मावती और अलाउद्दीन को केंद्र में रखकर बनाई गई है. फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए हैं. कुछ लोगों ने ऐतिहासिक कहानी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है.
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 6/9
दर्शकों की तरफ से ट्रेलर को काफी कम समय में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस रिस्पॉन्स को देखकर रणवीर सिंह काफी भावुक हैं. इसी के चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स और फ्रेंड्स के लिए एक खत शेयर किया है.
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 7/9
उन्होंने लिखा है-  सीनियर्स, फ्रेंड्स और मीडिया, आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया. मुझे खुशी है कि आप सभी को हमारी आने वाली फिल्म का ट्रेलर पसंद आया. इतनी तारीफ मिलने के मौके कम ही आते हैं. यह हमारी पूरी टीम की दिन रात की मेहनत का नतीजा है. संजय सर जीनियस हैं. वह इस फिल्म के मास्टर क्राफ्टमैन हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत कुछ सहा है, बहुत त्याग किया है.
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 8/9
ट्रेलर का इतना पसंद किया जाना उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति की जीत है. जो भी आप ट्रेलर में देख रहे हैं, वो संजय सर के पैशन और विजन का ही नतीजा है. वह बिना थके परफेक्शन के लिए काम करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके निर्देशन में काम करने का मौका मिला है.
पद्मावती होगी ब्लॉकबस्टर? ये है रणवीर की हिट फिल्मों के 'लक्षण'
  • 9/9
उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं अब भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं इसलिए हर किसी को अलग से शुक्रिया नहीं कह पाऊंगा, जैसा कि मैं आमतौर पर करता हूं. लेकिन आप सबने जो भी कमेंट्स किए हैं, उन्हें पढ़कर मैं काफी भावुक हूं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement