दीपिका और चपलता, इससे हटकर रणवीर सिंह को कुछ अलग बनाता है तो उनका स्टाइल. उनको देखकर लगता है कि वह कहीं भी कुछ भी पहनकर जा सकते हैं. ऐसे में कुछ लोग जहां हैरत में पड़ जाते हैं, वहीं कुछ के लिए वह स्टाइल आइकन भी हैं. अब आपके लिए वह क्या हो सकते हैं, इन तस्वीरों को देख कर खुद ही तय करें :
हाल ही में रणवीर सिंह L'Officiel India फैशन मैगजीन के कवर पेज शूट के लिए नथिया (सेप्टम रिंग) पहनी. रणवीर के इस लुक ने सबको चौंका
दिया. इस स्टाइल में भी रणवीर खूब शानदार दिखे. ऐसा लुक बॉलीवुड में शायद ही पहले किसी एक्टर ने अपनाया होगा.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले रणवीर सिंह ने इस फिल्म के सॉन्ग लॉन्च पर ब्लेजर के साथ घाघरा
पहनकर एंट्री की थी और सबको चौंका दिया था. चाहे यह फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनाया गया आउटफिट था लेकिन रणवीर इस स्टाइल में भी खूब जंचे.
साल 2015 में बॉलीवुड में स्टाइल के मामले में सबसे टॉप पर रणवीर सिंह की मूंछें रहीं. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए रणवीर सिंह ने इस स्टाइल को
अपनाया और ऑफ स्क्रीन भी इस लुक को बखूबी कैरी किया. रणवीर का यह स्टाइल यंगस्टर्स में भी खूब पॉपुलर हो रहा है.
रणवीर जिस बखूबी से इंडो वेस्टर्न स्टाइल कैरी करते हैं, शायद ही कोई और एक्टर इस लुक में कंफर्टेबल नजर आता हो.
ज्यादातर इवेंट्स पर रणवीर अपने आउटफिट या लुक्स के साथ मैंचिंग फंकी शेड्स में ही नजर आते हैं.
रणवीर को अपने फैन्स को आकर्षित करना बखूबी आता है. यही वजह है कि वह अपने फंकी स्टाइल्स से दर्शकों को नए फैशन टिप्स का डोज दे ही जाते
हैं.
फंकी फैशन से लोगों को आकर्षित करने का हुनर दुनिया में शायद दो ही लोग बखूबी जानते हैं एक लेडी गागा और दूसरे रणवीर सिंह. यकीन नहीं होता तो यहां उनके फुटवेयर देखें.
रणवीर की इस तस्वीर को देखकर उनके लाइफस्टाइल का एक ही मंत्र नजर आता है 'फंकी लिविंग मस्त थिंकिंग'.