‘साथिया’ और ‘बंटी और बबली’ फेम डायरेक्टर शाद अली अब ‘किल दिल’ लेकर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह और परिणिति चोपड़ा की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है.
देव (रणवीर सिंह) और टूटू (अली जफर) दो अनाथ आवारा बच्चे हैं. उन्हें भैया जी नाम का गैंगस्टर पनाह देता है. और इस पनाह के तले वे दोनों खतरनाक किलर बन जाते हैं.
सब कुछ सही चल रहा होता है, फिर अल्हड़ मस्त बेखौफ दिशा (परिणिति चोपड़ा) की एंट्री होती है. और इसके बाद दोस्ती, दया और प्यार, सब दांव पर लग जाते हैं.
फिल्म का ट्रेलर स्टाइलिश लग रहा है. नियॉन लाइट्स का इस्तेमाल जहां इसे कुछ रेट्रो, कुछ अलग लुक दे रहा है.
ट्रेलर देखने के बाद गोविंदा को विलेन के रोल में देखने की उत्सुकता पैदा हो रही है.
'किल दिल' ब्रोमैंस का एक नया मुहावरा गढ़ सकती है.
ट्रेलर की शुरुआत में रणवीर और अली जफर का गुफ्तगू...'आदमी मरने के बाद तारा बन जाता है. हमने कितने बनाए?'
किल दिल में इन तीनों का रंग अलग है.. बाएं से पहला दोस्ती के लिए खून करता है, दूसरी प्यार के लिए और तीसरा दिल के लिए.
किल करने वाले दिल में भी प्यार बसता है.. देव (रणवीर सिंह) के अपोजिट दिशा (परिणिति चोपड़ा) है.
फिल्म में रणवीर सिंह, अली जफर, परिणिति चोपड़ा और गोविंदा लीड रोल में हैं.
'इश्कजादे' के बाद 'किल दिल' में भी परिणिति ठांय ठांय करती नजर आएंगी.
इससे पहले रणवीर सिंह और परिणिति चोपड़ा यशराज बैनर की फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में एक साथ काम कर चुके है.
यशराज बैनर की ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हो रही है.