रैपर रफ्तार ने अपनी फीमेल फैन्स का आखिर दिल तोड़ ही दिया. दरअसल रफ्तार ने दिल्ली की कुड़ी कोमल वोहरा को अपना दिल दे दिया है. रफ्तार ने
गर्लफ्रेंड कोमल के साथ 28 नवंबर को दिल्ली में सगाई भी कर ली है और जल्द शादी के बंधन में बंध रहे हैं.
रफ्तार ने शादी की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में रफ्तार और कोमल मेहंदी की रस्म को दोस्तों संग
एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
28 नवंबर को रफ्तार ने कोमल के साथ सगाई की थी इस मौके पर म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे बादशाह ने भी शिरकत की और वह जमकर
थिरके भी.
बता दें कि रफ्तार कोमल के साथ लंबे अरसे से रिलेशनशिप में थे. कोमल वोहरा पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं.
रफ्तार की सगाई पार्टी का आयोजन दिल्ली में ही किया गया था.
सिंगर मांज म्यूजिक उर्फ मंजीत सिंह भी रफ्तार की शादी समारोह का हिस्सा बने.
रफ्तार के दोस्त उनकी वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने से पहले.