बॉलीवुड में यूं तो हर साल कई नई एक्ट्रेसेज एंट्री लेती हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि उनमें से महज कुछ पर्दे से होते हुए दर्शकों के दिल में जगह बना पाती हैं. सोनम को इंडस्ट्री में आए हुए महज कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी, खूबसूरती और उससे कहीं ज्यादा फैशन सेंस को लेकर देश और विदेशों तक पहचान बनाई है.
सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 में चेम्बूर, मुम्बई में हुआ. वह मशहूर
एक्टर अनिल कपूर की बेटी हैं. सोनम की मां सुनीता कपूर एक एक्स मॉडल हैं.
सोनम कपूर के दादा सुरेंद्र कपूर भी फिल्म जगत से संबंध रखते हैं. वह एक
जानेमाने फिल्म निर्माता रह चुके हैं.
सोनम कपूर निर्माता बोनी कपूर, अभिनेता संजय कपूर और संदीप मारवाह की भतीजी
हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर और मोहित मारवाह सोनम के चचेरे भाई हैं.
सोनम ने मुंबई
के आर्य विद्या मंदिर से स्कूली शिक्षा ली है, जबकि वह सिंगापुर के
यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ एशिया से ग्रेजुएट हैं.
बॉलीवुड में एंट्री
से पहले सोनम कपूर ने सिंगापुर में दो साल तक थियेटर और आर्ट्स की पढ़ाई भी
की है.
सोनम हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, पंजाबी और मराठी भाषा बोल सकती
हैं. एक्टिंग से इतर सोनम एक बहुत ही अच्छी क्लासिकल डांसर भी हैं.
सोनम ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में
एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
सोनम कपूर अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी
हैं. सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर फिल्म प्रोड्यूसर है और भाई हर्षवर्धन
फिल्म 'मिर्जा साहेबान' से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं.
'सांवरिया' में
एंट्री से पहले सोनम संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म 'ब्लैक' (2005) में
एसिस्ट कर चुकी हैं. 'सांवरिया' में सोनम कपूर के अपोजिट रणबीर कपूर को
कास्ट किया गया था.
'सांवरिया' में रणबीर और सोनम के अलावा रानी मुखर्जी और सलमान खान भी सहायक भूमिका में
थे.
साल 2009 में सोनम ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली-6' में
अभिषेक बच्चन के साथ काम किया. वह उनके साथ 'प्लेयर्स' में भी काम कर चुकी
हैं.
बताया जाता है कि जब सोनम 15 साल की थीं, तब उनका वजन 90 किलो था.
भंसाली की फिल्म एंट्री के लिए सोनम ने अपना 30 किलो वजन कम किया
था.
बॉलीवुड में सोनम एक बड़बोली एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं.
उन्होंने कथित तौर पर कंगना रानोट की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे.
सोनम ने दीपिका पादुकोण की कामयाबी को भी पीआर स्किल्स बताया था. इन बयानों के
कारण सोनम की काफी आलोचना भी हुई थी.
सोनम कपूर के बड़बोलेपन की कहानी
सिर्फ अभिनेत्रियों तक सिमित नहीं है. सोनम ने एक डांस रियलिटी शो के दौरान
फिल्म 'सांवरिया' में को-स्टार रणबीर के तौलिया डांस का भी मजाक बनाया
था.
रणबीर का मजाक उड़ाने पर रणबीर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने
सोनम कपूर की काफी आलोचना की थी.
सोनम ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या
राय बच्चन को भी 'आंटी' कह दिया था. इसके बाद सोनम और ऐश्वर्या में कैट
फाइट शुरू हो गई थी.
सोनम की बयानबाजी का सिलसिला यहीं नहीं थमता,
उन्होंने मशहूर लेखिका शोभा डे को एक बेकार लेखिका कह दिया था.
सोनम
बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. खासकर
कान फिल्म महोत्सव में हर देसी-विदेशी कैमरे की नजर सोनम पर रहती है.
कान
फिल्म महोत्सव-2013 के रेड कार्पेट पर सोनम के काले गाउन की खूब चर्चा
हुई थी. वह गाउन एली साब ने डिजाइन किया था.
सोनम कपूर ने हाल ही डेविड धवन
की कॉमेडी फिल्म 'कम ऑन पप्पू' साइन की है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार
के साथ नजर आएंगी.
सोनम फिल्म 'आयशा' के बाद फिल्म 'खूबसूरत'
में एक बार फिर अपने पिता अनिल कपूर और बहन रिया कपूर के साथ काम कर रही
हैं.
सोनम कपूर कहती हैं कि परिवार के लोगों के साथ काम करना थोड़ा मुश्किल
होता है, क्योंकि कई बार आप उनके साथ प्रोफेशनल अंदाज नहीं अपना सकते
हैं.
सोनम को उनकी पहली फिल्म 'सांवरिया' के लिए फिल्मफेयर की ओर से
बेस्ट फिमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
सोनम ने
'सांवरिया' के लिए स्टारडस्ट बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था.
साल 2013
में फिल्म 'रांझणा' में उनकी अदाकारी के लिए उन्हें फिल्मफेयर की ओर से
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था.
साल 2014 में सोनम कपूर की
फिल्म 'खूबसूरत' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वे पाकिस्तानी एक्टर
फवाद अफजल खान के साथ काम कर रही हैं.
'खूबसूरत' 1980 के दशक की हिट फिल्म
'खूबसूरत' की रिमेक है, जिसमें राकेश रोशन और रेखा ने मुख्य भूमिका में थे.
इसके अलावा सोनम अरबाज खान की फिल्म 'डॉली की डोली'
भी कर रही हैं. यह फिल्म भी 2014 में रिलीज हो सकती है.
सोनम बॉलीवुड के
दबंग सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में भी जोड़ी बना रही हैं. यह
फिल्म 2015 में रिलीज होगी.
'राम रतन धन पायो' का निर्माण सूरज बरजात्या कर रहे हैं.
इस फिल्म के साथ सूरज और सलमान 'हम साथ साथ हैं' के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं.
सोनम कपूर एक्टिंग के अलावा एड वर्ल्ड में खूब नाम कमा रही हैं. वह कई
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड को एंडोर्स करती हैं.
सोनम इलेक्ट्रोलक्स, स्पाइस मोबाइल, लक्स, लॉरियल जैसे प्रमुख ब्रांड को एंडोर्स करती हैं.
साल 2013 में
सोनम कपूर को 'हिन्दुस्तान टाइम्स' स्टाइल ऑइकान (रीडर्स च्वाइस) के अवॉर्ड
से नवाजा गया था.
बॉलीवुड में अब तक के सफर में सोनम ने 2007 में 'सांवरिया' में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो अपने प्रेमी के इंतजार में रोज पलके बिछाती है, लेकिन इसी इंतजार के क्रम में उसके जीवन में एक और लड़का आ जाता है.
साल 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6' में सोनम ने दिल्ली की एक सीधी-सादी लेकिन हर दिल अजीज लड़की का किरदार निभाया है.
'दिल्ली-6' में सोनम के अपोजिट अभिषेक बच्चन को कास्ट किया. फिल्म का गीत 'मसकली' आज भी संगीत प्रेमियों की जुबान पर है.
सोनम ने 2010 में अमीर खान के भांजे इमरान खान के साथ्ा 'आई हेट लव स्टोरी' की.
'आई हेट लव स्टोरी' भी एक प्रेम कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में सोनम एक क्रिएटिव डिजाइनर हैं जो अपने साथ काम करने वाले लड़के से प्यार करने लगती है.
साल 2010 में ही सोनम की एक और फिल्म 'आयशा ' रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में सोनम के लुक की खूब तारीफ हुई.
'आयशा' का प्रोडक्शन सोनम की छोटी बहन रिया ने किया था. दोनों की जोड़ी एक बार फिर फिल्म खूबसूरत में नजर आने वाली है.
साल 2011 में शाहिद कपूर के साथ सोनम की फिल्म 'मौसम' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
'मौसम' का निर्माण शाहिद कपूर के पिता और जानेमाने एक्टर पंकज कपूर ने किया था.
साल 2012 में फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर को साथ देखा गया. फिल्म 'प्लेयर्स' एक मल्टी स्टारर फिल्म थी.
'प्लेयर्स' में नील नीतिन मुकेश, बिपाशा बसु और जॉनी लीवर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. यह फिल्म दो ऐसे गुट की कहानी पर आधारित थी जो नियोजित ढ़ंग से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
साल 2013 में साउथ के मशहूर एक्टर और सिंगर धनुष के साथ सोनम की जोड़ी और फिल्म 'रांझणा' दोनों हिट रही थी.
'रांझणा' में धनुष और सोनम के अलावा अभय देओल, स्वरा भास्कर और शिल्पी मारवाह ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.
सोनम ने साल 2013 में 'बाम्बे टॉकीज' में गेस्ट रोल भी प्ले किया है.
सोनम कपूर साल 2013 की बेहतरीन फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' का भी हिस्सा रही हैं. हालांकि फिल्म में उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिल मिल्खा सिंह की प्रेमिका के रूप में उन्होंने पर्दे पर न्याय किया है.
साल 2014 में सोनम ने आयुष्मान खुराना के अपोजिट 'बेवकूफियां' में अभिनय किया.
'बेवकूपिफयां' यूं तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन मल्टीप्लेक्स वर्ग में फिल्म को सराहा गया.
कभी रणबीर कपूर पर टिप्पणी के कारण ऋषि कपूर की नाराजगी झेल चुकी सोेनम ने 'बेवकूफियां' में उनकी बेटी का किरदार निभाया. बताया जाता है कि अब दोनों के बीच सब ठीक है.
फिल्म 'बेवकूफियां' में सोनम पहली बार पर्दे पर बिकनी में नजर आईं. सोनम के इस अंदाज को भी ग्लैमर वर्ल्ड में खूब सराहा गया.
फिल्म और ग्लैमर वर्ल्ड के अलावा सोनम सामाजिक मुद्दों को लेकर कई बार सड़कों पर भी दिखी हैं. उन्होंने हाल ही मुंबई में एक 'एंटी रेप' प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था.