आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का जन्मदिन है. इस मौके पर हम उनकी कुछ अनदेखी फोटोज दिखाने जा रहे हैं.
रानी का जन्म मुखर्जी समर्थ परिवार में हुआ था, जहां कई सारे लोग फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता राम मुखर्जी एक फिल्म डायरेक्टर हुआ करते थे और उनकी मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर हुआ करती थी.
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था.
रानी ने अपनी मां के कहने पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 की अपने पिता के द्वारा बनाई गई बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से की.
बाद में यही फिल्म हिंदी में 'राजा की आएगी बारात' के नाम से बनाई गई जिसमें रानी ने मुख्य भूमिका निभाई.
रानी ने 1998 में आमिर खान के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' की थी जिसमें उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी.
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में जब ट्विंकल खन्ना ने टीना मल्होत्रा का किरदार करने से मना कर दिया, तब वही रोल रानी मुखर्जी के हिस्से में आया और बाद में उस रोल को बहुत प्रशंसा मिली.
रानी ने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ 21 अप्रैल 2014 को पेरिस में चुपचाप परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में विवाह किया.
साल 2003 में ही रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या राय को फिल्म 'चलते चलते' में रिप्लेस किया था, फिल्म को काफी सराहना मिली थी.
2004 में रानी ने मणि रत्नम की 'युवा' और फिर यश चोपड़ा की फिल्म 'वीर जारा' में अहम किरदार निभाया. युवा, ब्लैक और 'नो वन किल्ड जेसिका' के लिए रानी को फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिए जा चुके हैं.