scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 1/10
बिग बॉस 13 के बाद से टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई सुर्ख‍ियों में बनी हुई हैं. शो के बाद वे इवेंट्स में शामिल होने और दोस्तों संग वक्त बिताने में बिजी हैं. या यूं कह सकते हैं कि वे अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ गई हैं. इस बीच रश्‍म‍ि ने अपनी पुरानी दोस्त अंकिता लोखंडे के साथ शानदार वक्त बिताया.
रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 2/10
अंकिता और रश्म‍ि ने अपनी दोस्ती के दस साल होने की खुशी में पार्टी की. इस फ्रेंडश‍िप सेलिब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

View this post on Instagram

🤩 @imrashamidesai 📸 @tkhutal_official

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 3/10
इनमें अंकिता और रश्म‍ि की बॉन्ड‍िंग देखने लायक है. दोनों एक्ट्रेस जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. एक दूसरे को हग करते हुए और फनी पोज में दोनों की फोटोज शानदार हैं.

Advertisement
रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 4/10
रश्‍म‍ि के साथ सालों की दोस्ती और बिग बॉस में उसकी इतनी लंबी जर्नी पर खुश होते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा-  वेलकम बैक राशू...सबसे पहले तो इस उपलब्ध‍ि  के लिए तुम्हें बधाई रश्मि. यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था लेकिन तुमने कर दिखाया. मैंने तुम्हें खराब से खराब हालात में देखा है लेकिन कोई भी तुम्हें तोड़ नहीं सकता है.'

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 5/10
'तुम अपने आसपास अच्छे लोगों से घिरी हुई हो इसलिए जब भी तुम अपने रासते से भटक जाओगी तो वही लोग तुम्हें गाइड करने के लिए मौजूद होंगे.'

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 6/10
'मैं तुमसे लगभग 6 महीने बाद मिल रही हूं पर मैं तुमसे कहना चाहूंगी कि मैं तुम में एक अलग ही रश्म‍ि को देख सकती हूं. तुम में एक अच्छा बदलाव देखने को मिल रहा है. तुम अब पहले से ज्यादा खुल कर बोलती हो और यह तुम्हारे लिए और मेरे लिए दोनों के लिए अच्छा है.'
रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 7/10
'अब आगे की जिंदगी बिना किसी डर के एंजॉय करो. मैं हमेशा तुम्हें सपोर्ट करने के लिए यहां खड़ी हूं. और मैं जानती हूं कि तुम भी हो मेरे सपोर्ट के लिए.'

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 8/10
'भगवान का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहे. ढेर सारा प्यार. आख‍िर में यह कहना चाहूंगी कि तुमने हमें गर्व महसूस करवाया है. तुम ही मेरी असली विनर हो. हैप्पी 10 ईयर्स बडी!'. अंकिता के इस स्पेशल मैसेज पर रश्म‍ि ने भी खुशी जताई है.

रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 9/10
वर्क फ्रंट पर अंकिता लोखंडे जल्द ही फिल्म बागी 3 में नजर आएंगी. इस फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. 

Advertisement
रश्म‍ि-अंकिता की फ्रेंडश‍िप को हुए 10 साल, ऐसी हुई सेलिब्रेशन
  • 10/10
वहीं रश्म‍ि देसाई की आगे की प्लानिंग क्या है इस पर कोई अपडेट नहीं है. फिलहाल वे अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं.ृ



फोटोज- Ankita Lokhande Instagram

Advertisement
Advertisement