scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक

नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड नंदिश संधु अपने लुक ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. नंदिश संधू ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से सवाल पूछा है.

नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 2/8
नंदिश ने अपनी फोटो के साथ ये पोस्ट साझा किया है. तस्वीर में नंदिश का लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है. लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ में नंदिश का ग्रे शेड नजर आ रहा है.
नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 3/8
इस फोटो के साथ नंदिश ने सवाल पूछा- किसी नई चीज के लिए ये लुक ट्राई किया. मुझे लगता है ये अच्छा लग रहा है. हालांकि ये दाढ़ी-मूंछ असली नहीं हैं लेकिन मुझे लगता है मैंने इसे अच्छे से कैरी किया है. ये क्या दिन है? कोई सुझाव?
Advertisement
नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 4/8
बता दें, नंदिश संधू सीरियल उतरन से फेमस हुए थे. इस शो में उन्होंने वीर का किरदार निभाया था. इसी शो में रश्मि देसाई उनकी को-एक्ट्रेस थीं. शो के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.
नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 5/8
बाद में 2012 में रश्मि-नंदिश ने शादी की थी. मगर 1 साल बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आने लगीं. खींचतान कर ये शादी  4 साल तक चली. फिर उनका रिश्ता टूट गया.
नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 6/8
हालांकि ऐसा नहीं है कि दोनों ने अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश नहीं की. नंदिश और रश्मि ने नच बलिए 7 में काम कर अपने रिलेशन को एक और मौका देने की कोशिश की थी.
नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 7/8
उनका रिश्ता ट्रैक पर भी आने लगा था. मगर नच बलिए खत्म होने के कुछ महीनों बाद फिर से उनका रिश्ता बिगड़ने लगा. इसके बाद आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया.
नए प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि के Ex हसबैंड नंदिश, शेयर किया न्यू लुक
  • 8/8
नंदिश के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मूवी में उनके काम को काफी पंसद किया गया था.


PHOTOS: INSTAGRAM
 


Advertisement
Advertisement