scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 1/10
बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई को उनके सीरियल उतरन की वजह से टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. तपस्या के किरदार में रश्मि ने ना केवल सभी का दिल जीता बल्कि फैंस को एक अच्छी विलेन भी दी. बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला से अपने झगड़े और देवोलीना से दोस्ती के लिए जानी जाने वाली रश्मि ने टाइम्स ऑफ इंडिया से महिला दिवस पर बॉडी शेमिंग, इंडस्ट्री में महिलाओं को पुरुष से कम सैलरी मिलने और अन्य चीजों के बारे में बात की.

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 2/10
रश्मि ने बताया कि कैसे उन्हें कदम-कदम पर लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे साइज, मेकअप, कपड़ों, बाल, लो क्लीवेज की वजह से बहुत ट्रोल किया गया है. मैं उन लोगों में से हूं जिनका वजन बढ़ता-घटता रहता है. लोगों को उससे भी दिक्कत है. बहुत सी बार ऐसा होता है कि उन्हें मेरे कपड़े या डांस पसंद नहीं आता. तो वो इसपर भी बोलते हैं.'

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 3/10
रश्मि ने आगे कहा कि वो जैसी हैं वैसी ही रहेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि ये मेरा शरीर है, तो मेरी मर्जी मैं इसके साथ वो ही करूंगी जो मुझे ठीक लगता है. ये मेरा हक है.'

Advertisement
बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 4/10
महिला दिवस और उसके महत्व के बारे में रश्मि ने कहा, 'मुझे लगता है कि महिला दिवस रोज मनाया जाना चाहिए. हम सभी बहुत ताकतवर हैं और रोज कई काम करते हैं. हम अपनी असल जिंदगी में एक बीवी, मां, बहन, बेटी और कई अलग रोल्स निभाते हैं. और मुझे लगता है कि हम वो सभी रोल पूरी जिम्मेदारी से निभाते हैं.'

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 5/10
इंडस्ट्री में महिलाओं और पुरुष के बीच सैलरी में फर्क को लेकर भी रश्मि देसाई ने बातचीत की. उन्होंने कहा, 'अगर किसी मेल एक्टर को मुझसे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं तो ये उसकी मेहनत की वजह से है और मुझे नहीं लगता कि मैं इसपर सवाल उठा सकती हूं. मुझे वो मिल रहा है मैं जिसकी हकदार हूं और मुझे लगता यही कि आपकी सोच इस बारे में साफ होनी चाहिए.'

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 6/10
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हम अभी तक महिलाओं और पुरुषों को एक समान नहीं देखते हैं. जब आप सच देखते हैं तो आपको पता चलता है कि चीजें अलग हैं. ऐसे में आपको अपनी पसंद का ख्याल रखना पड़ता है. अगर मुझे एक बढ़िया शो के लिए मेरे मेल को-स्टार से कम पैसे मिल रहे हैं तो भी मैं वो काम करूंगी. लेकिन अगर काम अच्छा नहीं है मुझे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं तो मैं सोचूंगी कि मरे लिए पैसे जरूरी हैं या काम.

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 7/10
मेरे लिए मेरे काम की वजह से मुझे अच्छे पैसे मिले हैं और मैं इससे खुश हूं. तो मैं अपनी सैलरी की तुलना किसी के साथ नहीं करूंगी. मैं इस बात की तुलना जरूर करूंगी कि मैं उस पैसे का क्या करती हूं.'

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 8/10
बिग बॉस 13 में अपने हक की लड़ाई लड़ने वाली रश्मि देसाई ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में खराब मर्दों का सामना कैसे किया. रश्मि ने बताया, 'जब मैं 18-19 साल की हुआ करती थी तो मैं छोटी हॉकी स्टिक, एक छोटा चाकू और पीपर स्प्रे लेकर चलती थी. उस समय में मैंने बहुत लोगों को सबक सिखाया है. अब मैं पहले से शांत हो गई हूं. अब मैं किसी बातों को नजरों और शब्दों से सुलझाना सीख गई हूं.'

बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 9/10
रश्मि ने इस बातचीत के दौरान ये भी बताया कि कैसे अपने 15 साल के करियर में उन्होंने समय पड़ने पर उन्होंने लोगों से काम भी मांगा है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है. रश्मि बोलीं, 'मैंने हमेशा ऐसा किया है और मुझे नहीं लगता कि इसमें शर्म करने वाली कोई बात है. मुझे लगता है कि इसकी वजह से मैं लाइन पर रहती हूं और मेरे फेमस होने का गुरूर नहीं होता. इसकी वजह से मेरा काम भी मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण बनता है.'
Advertisement
बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
  • 10/10
Photo Source: Rashami Desai Official Instagram
Advertisement
Advertisement