scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो

अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 1/8
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई का अरहान खान संग बेहद गंदे तरीके से ब्रेकअप हुआ. दोनों के बीच काफी समय में झगड़ा चल रहा है. अब सोशल मीडिया पर  लाइव चैट के दौरान रश्मि देसाई काफी इमोशनल हो गईं. और रश्मि ने कहा कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड बिना मतलब उनका नाम घसीट रहा है और गलत जानकारी फैला रहा है.
अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 2/8
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रश्मि ने कहा- 'मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है, कहां से शुरू करूं. बहुत सारे आर्टिकल सोर्स के हवाले से लिखे गए हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा मैंने कहां गलती की. अगर मैंने किसी के साथ कुछ गलत किया होता तो मैं कभी सामने आकर बात नहीं करती लेकिन दूसरे लोग ऐसा कर रहे हैं.'



अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 3/8
'छोटी-छोटी चीजों में एनर्जी लगाने के लिए मेरे पास समय नहीं है. मैंने बिग बॉस के घर में अपना मुंह नहीं खोला तो अब क्यों बोलूं. लोग मेरा फायदा उठा रहे हैं. और मैं मेरी गलती मानती हूं. मैं एक गलत रिलेशनशिप में गई. मुझे ये नहीं करना चाहिए था.'


Advertisement
अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 4/8
आगे रश्मि ने कहा- 'ठीक है, जिंदगी में गलती हर किसी से होती है. मैं इंसान हूं. मैं उस तरह की नहीं हूं कि हर तरफ गलत खबरें फैलाऊं. मैं मजबूत महिला हूं, बेचारी टाइप्स नहीं. मैं खुद अपना ध्यान रख सकती हूं.'

अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 5/8
रश्मि ने कहा- 'मैंने किसी से कुछ भी नहीं लिया है. मैंने लोगों की मदद की, लेकिन लोगों में शर्म नहीं है, वो तो किसी की इज्जत भी नहीं करते. मैं किसी को कोई भी सफाई देने के लिए बाध्य नहीं हूं.'

अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 6/8
'मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास प्यार करने वाले बहुत लोग हैं जैसे देवोलीना और मेरा परिवार. जब मुझे मेरे एक्स के पास्ट के बारे में पता चला तो मैं बहुत हर्ट हुई. टूट गई थी. लेकिन अब जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं मैं उससे एक्पीरियंस ले रही हूं.'

अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 7/8
'हां, मेरा एक अतीत था और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती क्योंकि ये बहुत असहज है. मुझे अपने अतीत में कोई दिलचस्पी नहीं है. यहां तक कि इतना सब हो जाने के बाद भी मैं चुप रही और गरिमा बनाए रखी.'

अरहान को रश्मि की हिदायत- हमारी निजी तस्वीरें पब्लिसिटी के लिए यूज न हो
  • 8/8
आगे रश्मि ने कहा- 'मैंने उस व्यक्ति के बारे में एक भी बुरी बात नहीं कही और मैं अब भी ऐसा करती हूं. मुझे उम्मीद है कि जो भी व्यक्तिगत तस्वीरें, हमारे व्यक्तिगत पलों के वीडियो हैं, हम उन्हें व्यक्तिगत ही बनाए हुए हैं और उन्हें पब्लिसिटी के लिए उपयोग नहीं किया है. और अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि आप किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. मैं बस आगे बढ़ना चाहती हूं.'

इसके अलावा रश्मि देसाई ने कई ट्वीट भी किए हैं.
Advertisement
Advertisement