बिग बॉस में रश्मि देसाई का एग्रेसिव मोड दिख रहा है. बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान रश्मि देसाई की शेफाली बग्गा संग बहस हुई. पहली बार दोनों की कैट फाइट देेखने को मिली.
दरअसल, शेफाली बग्गा की टीम को टास्क से किसी एक सदस्य को बाहर करना था. सभी आपसी सहमित से शेफाली को आउट करने की बात करते हैं. लेकिन इस फैसले से शेफाली सहमत नहीं होतीं.
इसकी वजह से शेफाली की विकास गुप्ता, मधुरमा तुली और रश्मि देसाई संग लड़ाई होती है. रश्मि और शेफाली एक-दूसरे पर चिल्लाने लगती हैं.
शेफाली रश्मि को इडियट औरत, कंफ्यूज और बेदिमाग कहती हैं. वहीं रश्मि शेफाली को बेवकूफ बताती हैं.
गुस्से में रश्मि देसाई वहां रखी प्लेट तोड़ देती हैं. रश्मि का ऐसा एग्रेशन देख सभी घरवाले चौंक जाते हैं.
फिर अरहान रश्मि को मनाने जाते हैं. लेकिन वो अरहान की एक भी बात नहीं सुनतीं. रश्मि अरहान पर जोर जोर से चिल्लाती हैं.
रश्मि ने अरहान को डांटते हुए कहा- मेरे को नहीं बात करनी आपसे, दिमाग खराब हो गया है आपका, चुप रहो तुम, मैंने कहा था वो ईमानदार नहीं हैं. मुझे आपसे बात नहीं करनी.
रश्मि ने कहा- वो हमारा तमाशा बना रही है, रो रही है. वो गलत है. मैं कभी गलत बात नहीं की है. फिर नाराज रश्मि देसाई को असीम रियाज और मधुरिमा तुली मनाते हैं.
इसके बाद रश्मि देसाई सभी कंटेस्टेंट्स की नेमप्लेट को फेंक देती हैं. वो टास्क रद्द करती हैं. अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में रश्मि-शेफाली का झगड़ा कहां तक जाता है.
PHOTOS: VOOT/INSTAGRAM