सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं. दोनों एक-दूसरे पर कमेंट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर से भिड़ेंगे, लेकिन इस बार ये सब मस्ती-मजाक में होगा.
बिग बॉस में पहली बार कॉमेडी क्लब का आयोजन किया गया है. ये इवेंट दो दिन तक चलेगा. इसके तहत घर में कॉमेडियन पारितोष आए हैं. वे इस शो को होस्ट कर रहे हैं. कॉमेडी क्लब में घरवाले कॉमेडी के जरिए एक-दूसरे की टांग खींचेंगे.
अपकमिंग एफिसोड में रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला पर तंज कसेंगी. रश्मि ने कहा- सिद्धार्थ तुम बहुत अच्छे आदमी हो. जैसे ही सिद्धार्थ ये लाइन सुनते हैं वो अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं.
फिर दूसरी लाइन बोलते हुए रश्मि कहती हैं- जोक खत्म. ये सुनकर सभी घरवालों के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
दूसरी तरफ, सिद्धार्थ ने भी अपनी बारी में रश्मि का मजाक उड़ाते हुए कहा- इन्हें पीठ पीछे बातें करने की आदत है. जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाती हैं तो सामने नहीं बैठती, उसके पीठ पीछे बैठकर बात करती हैं.
प्रोमो वीडियो में रश्मि ने शहनाज को एक बोतल में अटेंशन गिफ्ट किया. बीच में बोलते हुए सिद्धार्थ ने कहा- इन्हें अटेंशन की जरूरत नहीं है, वो इन्हें बहुत मिलता है.
बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि BB कॉमेडी क्लब को शहनाज गिल ने जीता है. वो पहले नंबर पर 8.4 प्वॉइंट्स के साथ रहीं.
वहीं दूसरे नंबर पर 7.6 प्वॉइंट्स के साथ असीम रियाज और 7.2 प्वॉइंट्स के साथ सिद्धार्थ शुक्ला तीसरे नंबर पर रहे. देखना होगा फैनक्लब का ये दावा कितना सही साबित होता है.
बता दें, BB कॉमेडी क्लब में पहली बार बिग बॉस हाउस में लाइव ऑडियंस ने शिरकत की है. वो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखने के बाद उनके लिए लाइव वोटिंग करेंगे.
PHOTOS: VOOT/INSTAGRAM