scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं

Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 1/10
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस 13 की विनर नहीं बन पाईं. वे चौथी रनरअप बनकर शो से बाहर हुईं. शो ना जीतने पर रश्मि ने कहा कि उनके लिए यहां तक पहुंचना भी बड़ी बात है. बिग बॉस से निकलने के बाद रश्मि देसाई ने अरहान खान के मामले पर अपनी बात रखी.
Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 2/10
रश्मि देसाई ने बिग बॉस में अरहान खान से रिश्ता तोड़ लिया था. अब शो से बाहर आने के बाद भी रश्मि अरहान संग चीजों को क्लियर करने के मूड में नहीं हैं. ना ही वे अरहान खान से मिलना चाहती हैं.

Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 3/10
एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा- मैं अपने फैसले को लेकर स्पष्ट हूं. मैं अरहान के साथ अपना भविष्य नहीं देखती हूं. मैंने घर के अंदर और बाहर उसकी काफी मदद की है. मुझे नहीं लगता मैं उससे मिलूंगी. मैं जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं. वो मेरे लिए सही इंसान नहीं है.
Advertisement
Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 4/10
रश्मि ने ये भी कहा कि वे अरहान से चीजों को क्लियर नहीं करना चाहतीं. अरहान को मिलकर चीजों को शॉर्टआउट करने के मूड में रश्मि बिल्कुल नहीं हैं.

Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 5/10
शो में अरहान ने रश्मि देसाई के बैंकरप्ट होने की बात कही थी. ये भी कहा था कि रश्मि देसाई रोड पर थी. आज जिस मुकाम पर रश्मि देसाई हैं वो उन्हीं की वजह से हैं. रश्मि ने अरहान के इस स्टेटमेंट पर भी जवाब दिया था.
Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 6/10
बकौल रश्मि- जब गौरव ने आकर ये बात मुझे कही मैं शॉक्ड हो गई थी. वो मुझे बनाने वाला कौन होता है? अरहान अपनी पोजिशन और रियलिटी अच्छे से जानता है. ऐसी बातें कहने से पहले उसे सोचना चाहिए था. मुझे खुशी है चाहे मैंने समय लिया लेकिन फैसले पर पहुंची.
Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 7/10
सिद्धार्थ शुक्ला संग रश्मि ने अपनी बिग बॉस जर्नी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. दोनों के शो में काफी झगड़े भी हुए. रश्मि ने सिद्धार्थ संग अपनी इक्वेशन पर भी बात की.

Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 8/10
एक्ट्रेस ने कहा- हमने शो में बहुत लड़ाई की, फिर हम दोस्त बन गए. शो में मुझे बहुत ज्यादा उकसाया जाता था. हाल ही में हमने बातें करनी शुरू की. मैं उसके साथ ओवरफ्रेंडली नहीं हूं लेकिन कंफर्टेबल हूं.
Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 9/10
बता दें, शो में रश्मि देसाई को पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल ने शिकस्त दी है. शहनाज गिल सेकेंड रनर अप रहीं. आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप रहे.

Advertisement
Ex बॉयफ्रेंड अरहान से नहीं मिलना चाहतीं रश्मि, कहा- वो मेरे लिए सही नहीं
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT
Advertisement
Advertisement