scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस

सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 1/10
बिग बॉस में पिछले दिनों रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का एक रोमांटिक वीडियो शूट हुआ था. वीडियो में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था. अब शो में रश्मि-सिद्धार्थ के इसी वीडियो पर कमेंट कर विशाल आदित्य सिंह फंस गए हैं.
सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 2/10
गुरुवार के एपिसोड में पारस ने रश्मि को विशाल को उसकी गेम बताने को कहा था, तब भी रश्मि ने ये मुद्दा उठाया था. अपकमिंग एपिसोड में भी दोनों के बीच इसी मुद्दे पर लड़ाई होगी.

सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 3/10
प्रोमो वीडियो में रश्मि देसाई विशाल पर चिल्ला रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- तुमने कहा था इनका वीडियो तो बहुत ही घटिया था. आपस में एक-दूसरे में घुसे हुए थे.
Advertisement
सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 4/10
तीखी बहसबाजी के दौरान जवाब में विशाल कहते हैं ये उनकी वीडियो देखने के बाद निजी राय थी. विशाल के इस जवाब पर फिर से रश्मि देसाई भड़कती हैं.
सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 5/10
रश्मि ने कहा- ये सही शब्द नहीं हैं, तुम ऐसा कहकर क्या साबित करना चाहते हो? तुमने मेरे करेक्टर पर बोला, मैंने माहिरा पर कभी कुछ बोला है.

सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 6/10
विशाल का कहना है कि रश्मि जानबूझकर इस बात का मुद्दा बना रही हैं. शुक्रवार के एपिसोड में विशाल-रश्मि के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है.
सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 7/10
बिग बॉस का घर विशाल आदित्य सिंह के खिलाफ खड़ा है. शहनाज ने विशाल को दोगुला बताया है. पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला भी विशाल के विरोध में हैं.
सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 8/10
पिछले एक एफिसोड में सिद्धार्थ संग मिरर लिपलॉक सीन करने की वजह से रश्मि टेंशन में दिखी थीं. विशाल से  बातचीत में रश्मि देसाई ने कहा था कि ये मेरी गलती है मुझे वो क्लिप डिलीट करवा देनी चाहिए थी.

सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 9/10
दरअसल, वीडियो शूट के दौरान को रश्मि-सिद्धार्थ को रोमांटिक शॉट देने था. शहनाज गिल उनके वीडियो को डायरेक्ट कर रही थीं. सिद्धार्थ-रश्मि ने मिरर के आर-पार खड़े होकर किसिंग सीन दिया था.


Advertisement
सिद्धार्थ-रश्मि के रोमांटिक वीडियो पर विशाल का घटिया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस
  • 10/10
बहरहाल, सिद्धार्थ-रश्मि के इस वीडियो पर चाहे अब विवाद हो रहा है लेकिन फैंस को दोनों को एकसाथ एक्ट करते देख अच्छा लगा था. सलमान ने भी रश्मि-सिद्धार्थ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ की थी.
Advertisement
Advertisement