scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी

सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 1/9
बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों फन मूड में नजर आ रहे हैं. वे आजकल शो में किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं कर रहे हैं. सभी घरवालों से सिद्धार्थ प्यार से बात कर रहे हैं. बीते एपिसोड में एक्टर को रश्मि देसाई से मस्ती मजाक करते हुए देखा गया.

सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 2/9
बात यहां तक पहुंची कि रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपनी चाय की कुर्बानी दे डाली. रश्मि-सिद्धार्थ की ये ट्यूनिंग फैंस के बीच वायरल हो रही है.
सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 3/9
दरअसल, लिविंग रूम में विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला एकसाथ बैठे हुए थे. तभी रश्मि अपने हाथों में चाय के दो कप लेकर आती हैं. वो एक कप विशाल को पकड़ाती हैं.
Advertisement
सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 4/9
तभी सिद्धार्थ रश्मि से अपने लिए भी चाय मांगते हैं. फिर रश्मि कहती हैं- मेरे हाथ से पिएगा. सिद्धार्थ कहते हैं- हां पिलाएगी. तब जाकर रश्मि सिद्धार्थ को चाय का कप पकड़ा देती हैं.
सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 5/9
चाय का कप लेने के बाद सिद्धार्थ रश्मि से पूछते हैं और है ना? रश्मि मना करती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ रश्मि को चाय का कप वापस करने के लिए वॉशरूम तक जाते हैं.

सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 6/9

वॉशरूम में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि के चाय का कप देते हुए मस्ती में कहते हैं- थैंक्स, ना ही मेरे हाथ में कुछ था, ना ही मैंने इसमें कुछ डाला है. अगर इसके बाद तू मरती हैं तो मेरे ऊपर नहीं है.

सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 7/9

बाद में रश्मि सिद्धार्थ से शिकायत करती हैं कि उन्होंने उन्हें भाड़ में जाओ कहा था. रश्मि ने कहा- ऐसी बातें बोलकर तू मुझे गुस्सा दिलाता है. फिर सिद्धार्थ रश्मि से मस्ती करते हुए मेरी जान कहकर बुलाते हैं.
सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 8/9
ये देख शेफाली जरीवाला भी हैरान हो जाती हैं. वे कहती हैं इतना प्यार.... बहुत ज्यादा प्यार नहीं आ रहा है. फैंस को सिद्धार्थ-रश्मि की ये क्यूट बैंटर काफी पसंद आ रही है.
सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा 'मेरी जान', एक्ट्रेस ने दी चाय की कुर्बानी
  • 9/9
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की पुरानी दुश्मनी है. शो में अब तक वे लड़ते ही दिखे हैं. लेकिन जब जब दोनों साथ आए हैं दर्शकों ने बार-बार उन्हें देखना पसंद किया है.


Advertisement
Advertisement
Advertisement