बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस चल रही है. अभी तक तो इस डिबेट में सिर्फ नए कलाकार ही अपने विचार रखते नजर आ रहे थे, अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी नेपोटिज्म पर कई चौंकाने वाली बाते बताई हैं.
रवीना टंडन ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म के सवाल पर हैरान कर देने खुलासे किए. रवीना ने बताया था कि इस इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है.
रवीना कहती हैं- मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, मैं किसी कैंप का भी हिस्सा नहीं थी, कोई हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था. मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोती थी ना अफेयर रखती थी.
रवीना यही नहीं रुकी. वो आगे बताती हैं- मुझे कई लोग हठी समझते थे. मैं क्योंकि हीरो के कहने पर नहीं चलती थी तो मुझे ऐसा दिखाया गया था. मैं उनके कहने से नहीं हंसती थी और नहीं उनके कहने से बैठती थी.
रवीना ने अपने बयान के जरिए हिंट दी है कि बॉलीवुड में एक ऐसा तबका है जहां हीरो होता है, उसकी गर्लफ्रेंड होती है और होते हैं कुछ पत्रकार.
अब रवीना को उन महिला पत्रकारों पर भी गुस्सा है जिन्होंने एक जमाने में ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब वे सभी फेमिनिज्म का झंडा लेकर अपनी आवाज बुलंद करती हैं.
रवीना टंडन ने इससे पहले एक ट्वीट कर भी नेपोटिज्म पर यही बात कही थी. उनके मुताबिक बॉलीवुड में एक गैंग होती है जहां हीरो की चलती है. जहां हीरो के कहने पर हीरोइन को फिल्म से निकाल दिया जाता है.
अब रवीना के ये बयान इसलिए ज्यादा मायने रखते हैं क्योंकि कंगना रनौत भी सुशांत मामले में बार-बार एक बॉलीवुड गैंग की बात कर रही हैं. कंगना भी यही कह रही हैं कि सुशांत के खिलाफ पूरा बॉलीवुड का एक तबका काम कर रहा था.
(INSTAGRAM)