बॉलीवुड को फिल्में बनाने के लिए अब एक नया मंत्रा मिल गया है. आजकल फिल्म निर्माता मशहूर लोगों की जिन्दगी पर फिल्में बनाने में जुटे हुए हैं भले ही वह अंडरवर्ल्ड डॉन हों, डाकू हों, या खिलाड़ी या कोई फिल्म एक्टर. दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिन्दगी से प्रेरित फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' और एक एथलीट से डाकू बने पान सिंह तोमर पर बनी फिल्म 'पान सिंह तोमर' के हिट होने के बाद यह चलन और भी बढ़ चला है.
'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2'
इस फिल्म में अक्षय कुमार अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा रहे हैं जो दाउद इब्राहिम से प्रेरित है. मिलन लूथरिया की 2010 में हिट फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइन इन मुंबई' की सीक्वल इस फिल्म में अक्षय कुमार शोएब का किरदार कर रहे हैं जो पहली फिल्म में इमरान हाशमी ने निभाया था. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा 80 के दशक की एक्ट्रेस मंदाकिनी के रोल में नजर आएंगी.
'भाग मिल्खा भाग'
राकेश ओमप्रकाश मेहरा कि इस फिल्म में फरहान अख्तर फ्लाइंग सिख नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में मिल्खा के बचपन में पाकिस्तान के ल्यालपुर से लेकर उनके बिना किसी विधिवत ट्रेनिंग के एक स्पोर्ट आइकन बनने तक की कहानी है. जबकि इस बीच विभाजन के दौरान वह अपने माता-पिता को खो चुके थे.
'पान सिंह तोमर' (2012)
इस फिल्म के लिए एक्टर इरफान खान ने खूब मेहनत की. उन्होंने कोच की देखरेख में स्टीपनचेज किया और फिल्म की शूटिंग के दौरान अपना टखना भी तुडवा बैठे. इरफान के अनुसार यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा शारीरिक और मानसिक मेहनत वाली फिल्म रही है. सिर्फ 8 करोड़ की लागत में तैयार हुई तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म को शुरुआत में कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन बाद में फिल्म ने 30 करोड़ की कमायी कर दिखायी.
'द डर्टी पिक्चर' (2011)
विद्या बालन ने इस फिल्म में तमिल एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का किरदार निभाया है. सिल्क स्मिता ने अपने समय में बोल्डनेस के सभी नियम तोड़ दिए थे. हालांकि फिल्म को सिल्क स्मिता की कहानी बताने से परहेज किया गया, लेकिन यह उनकी जिन्दगी से बहुत ज्यादा प्रेरित थी. सिल्क के रोल के लिए विद्या को नेशनल अवॉर्ड मिला और वह चोटी की हिराइनों में गिनी जाने लगी. 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक करीब 117 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
'गांधी माई फादर' (2007)
जहां एक ओर इस तरह की ज्यादातर फिल्म मुख्य किरदार के जीवन के अच्छे पहलुओं को ही दिखाती हैं वहीं फिरोज अब्बास खान की इस फिल्म में हीरालाल गांधी के अपने पिता महात्मा गांधी से खराब रिश्तों को आधार बनाया गया.
'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' (2002)
भगत सिंह उस समय सिर्फ 23 साल के थे जब अंग्रेजों ने उन्हें 24 मार्च 1931 को फांसी पर लटका दिया था. अजय देवगन ने जब यह किरदार निभाया उस समय वह 33 साल के थे और इस भूमिका के लिए उनकी उम्र ज्यादा लग रही थी. अजय देवगन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म को सफलता दिलायी और नेशनल अवॉर्ड भी.
'गुरु' (2007)
मणिरत्नम ने अभिषेक बच्चन को फिल्म में गुरुकांत देसाई का किरदार दिया, जो भारत में बिजनेस में सबसे बड़े नामों में से एक धीरूभाई अंबानी से मिलता-जुलता था. फिल्म में गुजरात के एक व्यपारी के सपनों की कहानी है, जिसकी जेब खाली थी और एक दिन वह सफलता की निशानी बन गया. फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई की और फिल्म के लिए अभिषेक ने गुजराती एसेंट सीखने के अलावा 20 किलो वजन भी बढ़ाया था.
बेगम समरू पर एक अनाम फिल्म
'पान सिंह तोमर' के हिट होने के बाद तिग्मांशु धूलिया ने एक और असली जिन्दगी की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. एक नाचने वाली लड़की बेगम सामरू जो आगे चल कर मेरठ के नजदीक 'सरधाना' की शासक बनी. फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जिन्दगी पर फिल्म
शाहरुख खान ध्यानचंद पर बनने वाली फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्टों के अनुसार मनमोहन शेट्टी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ध्यानचंद यानी भारतीय आर्मी का वह सूरमा जो झांसी का रहने वाला था और उसने 400 से ज्यादा गोल दागे. यही नहीं ओलंपिक में देश के लिए 3 गोल्ड मेडल भी जीते.
किशोर कुमार पर एक अनाम फिल्म
अनुराग बासु की इस फिल्म में रणबीर कपूर सिंगिंग लिजेंड किशोर कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. बासू ने फिल्म बनाने के लिए किशोर दा के परिवार से जरूरी इजाजत ले ली है. किशोर दा के कॅरियर, चार शादियां रुमा गुहाटाकुर्टा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंद्रवर्कर से जुड़ी कहानी फिल्म में होगी.
'रंग रसिया'
केतन मेहता की यह फिल्म काफी समय से बनकर तैयार है, लेकिन असल जिन्दगी की कहानियों के बढ़ते चलन के चलते इसकी संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. फिल्म 19वीं सदी के कलाकार राजा रवि वर्मा की जिन्दगी पर आधारित है, जिस बायोग्राफी को रंजीत देसाई ने लिखा है. रणदीप हुड्डा ने फिल्म में राजा रवि वर्मा का किरदार निभाया है और नंदना सेन उनकी प्रेरक हैं.