scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?

आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 1/10
टीवी पर कई रिएलिटी शो आते हैं, इसमें आम लोग हिस्‍सा लेते हैं और महज कुछ महीनों में सेलिब्रिटी हो जाते हैं. इन रिएलिटी शो से कई सितारे उभरे, लेकिन अब ये सितारे कहां हैं? शो जीतने के बाद से इन लोगों की कुछ खबर नहीं है. आगे की स्‍लाइड्स में देखिए कौन-कौन से हैं ऐसे सितारे:
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 2/10
कौन बनेगा करोड़पति में एक महिला ट्यूशन टीचर पहली बार करोड़पति बनी थीं. सुनमीत कौर ने शो से पांच करोड़ रुपये जीते थे.  इनके पति टीवी अभिनेता हैं.
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 3/10
सोनाली मजुमदार और मराजू सुमंथ ने इंडियाज गॉट टैलेंट का सीजन 4 जीता था. इनकी जोड़ी झलक दिखला जा में तीसरे नंबर पर आई थी, लेकिन ये दो शो करने के बाद दोनों टीवी से गायब हो गए हैं.
Advertisement
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 4/10
रणविजय सिंह ने साल 2003 में एमटीवी रोडीज का पहला सीजन जीता था. इसके बाद उन्‍होंने इसी टीवी शो को होस्‍ट भी किया. एक इंटरव्‍यू के दौरान रणविजय ने कहा था क‍ि रोडीज में हिस्‍सा लेने के पीछे उनका मकसद फेमस होना नहीं था, वो तो सिर्फ करिज्‍मा बाइक जीतना चाहते थे, जो उनके मुताबिक बेस्‍ट बाइक थी.
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 5/10
संदीप आचार्य ने भी इंडियन आयडल का दूसरा सीजन जीता था, लेकिन उसके बाद से इनका कोई पता नहीं है.
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 6/10
प्रशांत तमांग इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता थे. प्रशांत पहले ऐसे शख्‍स थे जो इंडियन पुलिस फोर्स से रिएलिटी शो में आए और जीते थे. बॉलीवुड में तो प्रशांत को मौका नहीं मिला, लेकिन नेपाल की फिल्‍मों में उन्‍हें थोड़ा काम जरूर मिला.
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 7/10
अभिजीत सावंत इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता थे. शो जीतने के बाद उन्‍होंने कुछ काम तो किया, लेकिन बहुत ज्‍यादा पॉपुलर नहीं हो पाए.
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 8/10
अाशुतोष कौशिक ने साल 2007 में रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज जीता था. 2008 में उन्‍होंने बिग बॉस में भी हिस्‍सा लिया था. आशुतोष ने जिला गाजियाबाद में भी काम किया.
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 9/10
राहुल रॉय ने बिग बॉस का सीजन 1 जीता था. राहुल के करियर की शुरुआत साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से हुई थी, लेकिन राहुल का करियर परवान नहीं चढ़ पाया.
Advertisement
आखिर क्‍या हुआ TV के इन रिएलिटी स्‍टार्स का?
  • 10/10
विंदू दारा सिंह बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता बने. टीवी में कुछ एक प्रोजेक्‍ट और फिल्‍में करने के बाद ये पर्दे पर बहुत ज्‍यादा नजर नहीं आए.
Advertisement
Advertisement