एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला का सातवां सीजन तैयार है. इस बार शो को फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोन होस्ट करेंगी. इसमें वीजे निखिल चिनप्पा भी उनके साथ होंगे.
शो की लॉन्चिंग के मौके पर सनी 'परी अवतार' में नजर आईं. उनकी एंजेल विंग्स वाली यह लाल ड्रेस आकर्षण का केंद्र रही.
सनी 'जिस्म 2', 'रागिनी एमएमएस' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब वह छोटे पर्दे पर होस्ट बनकर आ रही हैं.
शो में 20 लड़कियां सात लड़कों को रिझाने की कोशिश करेंगी.
सिंगर मोहित चौहान भी लॉन्चिंग समारोह में मौजूद थे.