नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजेई की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका रीम शेख निभा रही हैं. बता दें कि रीम की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म के बाद उन्होंने शो 'तुझसे है राब्ता' भी साइन किया था जिसके बाद वे काफी लोकप्रिय हो गई थीं.
पाकिस्तान की स्वात वैली से निकल फ्री एजुकेशन की वकालत करने वाली एक्टिविस्ट मलाला की इस बायोपिक के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म का निर्देशन अमजद खान ने किया है और फिल्म में अतुल कुलकर्णी और दिव्या दत्ता मलाला के पैरेंट्स का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.
बता दें कि रीम शेख ने साल 2018 में ये फिल्म साइन की थी. लेकिन इस फिल्म को रिलीज होने में समय लग गया. अब 31 जनवरी 2020 को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. मलाला कैसे तालिबान के जुल्म और डर के खिलाफ खड़ी होती हैं, ये भी फिल्म में देखने को मिलेगा.
रीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने ये फिल्म मलाला के पिता के संग देखी है और उनके पिता को ये फिल्म बेहद पसंद भी आई थी. बता दें कि मलाला जियाउद्दीन यूसुफजेई की बेटी हैं.
मलाला की कहानी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन के खिलाफ बीबीसी उर्दू वेबसाइट को
ब्लॉग लिखने शुरू किए थे. इन ब्लॉग्स में मलाला पाकिस्तान की स्वात वैली
में हो रहे जुल्मों के बारे में बात किया करती थीं. वे ये ब्लॉग गुल मकई नाम की फेक आईडी से किया करती थीं. इसी के चलते फिल्म का नाम गुल मकई रखा गया है.
फिल्म के ट्रेलर के एक हिस्से में मलाला कहती भी हैं कि अगर तालिबान के पास हथियारों की
ताकत है तो हमारे पास कलम की ताकत है और एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन दुनिया बदल सकती है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और मुकेश ऋषि जैसे
सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी.
उन्होंने मलाला को लेजेंड बताया था और ये भी कहा था कि वे अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी नर्वस थीं. शेख ने ये भी कहा था कि उन्हें टीवी शो करने के बाद समय नहीं मिलता है
क्योंकि टीवी पर 14 घंटे काम कराया जाता है. उन्होंने बताया था कि अगर
कुछ दिलचस्प फिल्म का ऑफर आया तो वे जरूर इस पर विचार करेंगी.
इस फिल्म के साथ ही सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा हिमेश रेशमिया की मूवी हैप्पी हार्डी एंड हीर भी 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में तीनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
गौरतलब है कि शेख, मलाला की बायोपिक के अलावा संजय लीला भंसाली के भी एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम ट्यूजडेज एंड सेटरडेज हैं और इस फिल्म को डायरेक्टर तरण ने बनाया है.