रीमा ने छोटे पर्दे पर 7 साल बाद सीरियल नामकरण से कमबैक लिया था. इससे पहले वो NDTV पर 'दो हंसों का जोड़ा' सीरियल में नजर आई थीं.
नामकरण में रीमा एक नेगेटिव किरदार निभा रही थीं, जिसमें वो मेन एक्ट्रेस अवनी की दादी 'दयावंती' बनी थीं.
नामकरण के शो के दौरान एक बार रीमा लागू का हाथ भी जल चुका है.
दरअसल, सेट पर आग लग गई थी और इसी में रीमा भी चपेट में आ गई थीं.
लेकिन यह रीमा की काम के प्रति लगन ही थी जो उन्होंने शूटिंग बीच में छोड़ी नहीं और हाथ जलने के बावजूद काम किया.
बता दें कि रीमा लागू ने 9 टीवी शोज में काम किया है. ये हैं - खांनदान, श्रीमान- श्रीमति, तू तू मैं मैं, दो और दो पांच, धड़कन, कड़वी खट्टी मीठी, 'दो हंसो का जोड़ा, तू माज़ा जमेना. उनका नौवां शो नामकरण उनका आखिरी टीवी सीरियल है.