पूरे 26 सालों के बाद बॉलीवुड की देवर-भाभी जोड़ी साथ नजर आने वाली है. फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में आखिरी बार रेखा और सलमान
खान साथ नजर आए थे. अब ये दोनों वीकेंड पर रियलिटी शो बिग बॉस-8 में धमाल मचाते दिखेंगे.
रेखा ने परदेसिया गाने पर डांस करते हुए शो में इंट्री ली.
रेखा ने बिग बॉस 8 के दो एपिसोड शूट किए हैं. शनिवार को केवल उनकी दिलकश आवाज सुनने को मिलेगी. 'वीकेंड का वार' एपिसोड
में थोड़ी देर प्रतिभागियों से बातचीत के बाद सलमान उन्हें बताएंगे कि बिग बॉस का घर हाइजैक होने जा रहा है. इसके बाद बिग बॉस
की भारी भरकम आवाज की जगह घरवालों को रेखा की आवाज सुनने को मिलेगी.
रविवार को रेखा बिग बॉस-8 के घर में नजर आएंगी. वह शो के प्रतिभागियों के बीच होंगी और रेखा के नाम से एक टास्क का ऐलान
भी बिग बॉस करेंगे.
प्रतिभागियों को 'मैं भी रेखा' नाम का एक टास्क दिया जाएगा. इसमें सभी महिला प्रतिभागियों को रेखा की तरह एक्टिंग और डांस
करना होगा. वहीं घर के पुरुष सदस्य रेखा को इंप्रेस करने के लिए उन पर डोरे डालते दिखेंगे.
शो में सबसे खास होगी रेखा और सलमान की गुफ्तगू और उन दोनों की डूएट परफॉर्मेंस.
सलमान खान ने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म में उनके साथ रेखा भी थीं, जिन्होंने उनकी भाभी का
किरदार निभाया था. लिहाजा, करीब तीन दशकों के बाद एक बार फिर रेखा के साथ नजर आना उनके लिए यादगार रहा.
फिल्म 'सुपर नानी' में शरमन जोशी रेखा के नाती का रोल कर रहे हैं. फिल्म में रणधीर कपूर और अनुपम खेर भी अहम किरदार निभाते
नजर आएंगे. फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी.
रेखा बिग बॉस-8 में अपनी कमबैक फिल्म 'सुपर नानी' का प्रमोशन करने पहुंची थीं.