scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी धूम फ्रेंचाइजी के सबसे सॉलिड हीरो थे उदय, अब दिखते हैं ऐसे

कभी धूम फ्रेंचाइजी के सबसे सॉलिड हीरो थे उदय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 1/5
करीब 4 साल से बड़े पर्दे से गायब एक्टर उदय चोपड़ा आखि‍री बार फिल्म धूम सीरीज में साल 2013 में नजर आए थे. इस फिल्म में उदय चोपड़ा अपनी शानदार बॉडी और एब्स के साथ दिखे थे. लेकिन अब चार साल बाद उनकी कुछ तस्वीरें सामनें आईं जिन्हें देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यही धूम स्टार उदय चोपड़ा हैं?
कभी धूम फ्रेंचाइजी के सबसे सॉलिड हीरो थे उदय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 2/5
इनदिनों ज्यादा समय यूएस बीताने वाले एक्टर उदय चोपड़ा हाल ही में मुंबई में नजर आए. इस दौरान वह फोटोग्राफर्स की नजर से खुद को बचा नहीं पाए. उदय ब्लैक टी शर्ट और डेनिम पहने सॉल्ट एंड पेपर लुक में दिखे.
कभी धूम फ्रेंचाइजी के सबसे सॉलिड हीरो थे उदय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 3/5
उदय चोपड़ा को इन तस्वीरों में पहचान पाना बिलकुल नामुमकिन सा नजर आया. इन तस्वीरों में वह काफी उम्रदराज भी दिखे.
Advertisement
कभी धूम फ्रेंचाइजी के सबसे सॉलिड हीरो थे उदय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 4/5
बता दें कि उदय चोपड़ा संग अफेयर की खबरों के बाद नरगिस ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में रहीं.
(PHOTO: YOGEN SHAH)
कभी धूम फ्रेंचाइजी के सबसे सॉलिड हीरो थे उदय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 5/5
बॉलीवुड से लंबे अरसे से दूर उदय चोपड़ा पि‍छली बार रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे. दोनों एक्टर्स को हैंगआउट करते हुए भी देखा गया था. खबरों की मानें तो उदय और नरगिस लंबे अरसे तक सीक्रेट रिलेशनशि‍प में रहे थे. लेकिन दोनों ने इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी.
Advertisement
Advertisement