पाकिस्तान की जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय सरबजीत की पुण्यतिथि के मौके पर सरबजीत की बेहन और परिवार ने फिल्म 'सरबजीत' की टीम से
मुलाकात की. इस मौके पर ऐश्वर्या राय सरबजीत की बहन दलबीर कौर के साथ मिलने पर भावुक हो गईं. फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय दलबीर कौर के
किरदार में ही नजर आएंगी.
फिल्म 'सरबजीत' की पूरी टीम ने सरबजीत को उनकी तीसरी पुण्यतिथी के मौके पर श्रद्धांजली दी.
सिर्फ ऐश्वर्या राय ही नहीं इस प्रार्थना सभा में ऋचा चड्ढा भी जब सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर से मिलीं तो भावुक हो उठीं. फिल्म 'सरबजीत' में
ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी का ही किरदार अदा कर रही हैं.
फिल्म 'सरबजीत', सरबजीत की जिंदगी की दुखभरी दास्तां को बयां करती है.
इस मौके पर ऋचा चड्ढा खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाईं.
फिल्म 'सरबजीत' की कास्ट सरबजीत के परिवार के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए.
फिल्म 'सरबजीत' में सरबजीत के किरदार में नजर आने वाले स्टार रणदीप हुड्डा ने इस किरदार में जान डालने के लिए खुद को गजब तरीके से बदल
डाला. दअपने किरदार के लिए रणदीप हुड्डा फिल्म के रिलीज होने से पहले ही खूब सराहना बंटोर चुके हैं.
फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्या को भी अपने किरदार के लिए खूब सराहना मिली है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही ऐश्वर्या ने सरबजीत की
बेहन दलबीर कौर से मिलने का फैसला किया था.