scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?

शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 1/8

2 अप्रैल को अजय देवगन,  कपिल शर्मा जैसे बड़े सितारों का बर्थडे है. इन्हीं सब के बीच एक ऐसे सितारे का भी आज जन्मदिन है, जिसने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया. लेकिन आज वो इंडस्ट्री का चमकता सितारा है.
शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 2/8


हम बात कर रहे हैं कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डीसूजा की. रेमो डीसूजा ने कड़ी मेहनत से अपने करियर को बुलंदियों तक पहुंचाया. शाहरुख खान के फेमस सॉन्ग मेरी महबूबा में बैकग्राउंड डांसर बनने से लेकर एबीसीडी जैसी हिट फिल्म डायरेक्ट करने तक रेमो आज बड़ा नाम हो गए हैं.
शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 3/8


इसी के साथ रेमो की पर्सनालिटी में भी बहुत चेंज आया है. वो अपने लुक्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. उनके नए-नए लुक्स की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

Advertisement
शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 4/8

कुछ समय पहले वो बाल्ड हो गए थे. उनके बाल्ड लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.  

शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 5/8

वर्क फ्रंट पर, रेमो की कोरियोग्राफी को काफी पसंद किया जाता है. लोग उनकी डांसिंग के कायल हैं. रियलिटी शो डांस इंडिया डांस रेमो डीसूजा के लिए काफी हिट साबित हुआ.

शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 6/8

पिछली बार रेमो डीसूजा, रियलिटी शो डांस प्लस 5 को जज करते नजर आए.  उनके इस शो को भी खूब पसंद किया जाता है.
शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 7/8


वहीं फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर जैसे सितारें हैं.
शाहरुख संग किया बैकग्राउंड में डांस, अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम, कौन है ये?
  • 8/8


रेमो ने बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर F.A.L.T.U, ABCD, रेस 3 जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्म एबीसीडी को बेहतरीन रिव्यू मिला था.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement