सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम सवालों के घेरे में है. सुशांत के पिता ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत की सुसाइड का जिम्मेदार भी रिया को ही बताया है. अब खुद पर लगे सभी इल्जामों पर रिया ने चुप्पी तोड़ी है. रिया की तरफ से उनके वकील सतीश मानशिंदे ने इंडिया टुडे मैगजीन से बातचीत में कई पहलुओं का सच सामने रखा है. जानते हैं रिया के बयान की 8 बड़ी बातें.
#1. 8 जून को क्यों छोड़ा था सुशांत का घर?
रिया के वकील के मुताबिक, सुसाइड से पहले सुशांत काफी परेशान था, वो लगातार रो रहा था. सुशांत ने अपने परिवार को फोन कर उसके पास आने को कहा था. जब 8 जून को सुशांत के पास उसकी बहन मीतू सिंह रहने आई तो रिया अपने घर लौट गई. सुशांत ने ही रिया से अपने परिवार के साथ रहने को कहा था. दूसरी तरफ, सुशांत की देखभाल करने की वजह से रिया की हालत भी बिगड़ गई थी. रिया अपनी एंग्जाइटी और पैनिक अटैक्स से परेशान थी. लेकिन रिया सुशांत को छोड़कर अपने परिवार के पास जाने में सहज नहीं थी.
#2. क्यों बिगड़े थे रिया के सुशांत की बहन संग रिश्ते?
रिया के वकील ने सुशांत की बहन प्रियंका को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. जिसके मुताबिक, अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका पार्टी में गए थे. प्रिंयका ने वहां ज्यादा शराब पी ली थी. वो अजीब बर्ताव कर रही थीं. फिर रिया प्रियंका को सुशांत के घर वापस लेकर आईं. रिया सुशांत के कमरे में सोई हुई थीं जब वह अचानक जाग गई क्योंकि उन्होंने पाया कि प्रियंका उनके बिस्तर में सो रही हैं और मुझे गलत तरीके से छू रही थीं.
''रिया ये देख बहुत ज्यादा शॉक्ड थीं और उन्होंने तुरंत सुशांत की बहन को
कमरे से चले जाने को कहा. बाद में रिया ही घर से चली गईं. ये बात जब रिया
ने सुशांत को बताई को एक्टर का अपनी बहन संग झगड़ा हो गया था. तबसे रिया और
सुशांत के परिवार के बीच रिश्ते खराब हो गए थे.''
#3. कैसे शुरू हुआ सुशांत-रिया का रिलेशन?
सुशांत और रिया एक दूसरे को कई साल से जानते थे. अप्रैल 2019 में सुशांत और रिया ने फिल्मी पार्टी अटेंड की, जिसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया था. दिसंबर 2019 में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ रहने लगे. वे दोनों मुंबई के बांद्रा स्थित माउंट ब्लेक अपार्टमेंट में रह रहे थे. 8 जून को रिया ने ये अपार्टमेंट छोड़ा था.
#4. क्या रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था?
रिया के वकील ने इस बात को बेबुनियाद बताया. रिया ने सुसाइड के लिए उकसाने, गलत बर्ताव और पैसे की धांधली जैसे इन सभी आरोपों का खंडन किया है. वकील ने कहा- 27 जुलाई 2020 तक उनके परिवार से किसी ने कोई आरोप नहीं लगाए थे. उनका बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किया था. ये सभी आरोप एक पुनर्विचार के तौर पर सामने आए हैं और इनके पीछे उनकी कोई मंशा है. सुशांत के अकाउंट से रिया के खाते में एक भी बार पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं. पुलिस और ईडी के इनकम टैक्स रिटर्न की जांच की लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं पाया है.
#5. क्या रिया को अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोका गया था?
जब शुरुआत में रिया सुशांत के घर गईं तो उसकी बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ उसके साथ रह रहे थे. अप्रैल 2019 की रात रिया और प्रियंका के बीच हुए वाकये के बाद एक्टर के परिवार संग रिया के रिश्ते खराब हो गए थे. जब सुशांत के अंतिम संस्कार में जाने वालों की लिस्ट बनाई गई तो उनमें रिया का नाम नहीं था. इसलिए वो अंतिम संस्कार में नहीं जा सकी.
#6. क्या रिया को सुशांत की मौत में साजिश नजर आती है?
रिया ने हमेशा ये बात कही है कि एक फेयर और निष्पक्ष जांच के जरिए सच सामने आना चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये बात मानी है कि उन्होंने केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह जी को मैसेज करके सीबीआई जांच की मांग की थी. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई दिक्कत नहीं है. रिया ने इस केस की अनैतिक ढंग से जांच किए जाना और बिहार में जांच कराकर इसे सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के फैसले को चुनौती दी है.
#7. रिया एंड फैमिली ने क्यों नहीं की बिहार पुलिस से बात?
रिया की वकील ने कहा- बिहार पुलिस के पास जांच के लिए ज्युरिडिक्शन नहीं है और रिया अनैतिक जांच में सहयोग नहीं करेंगी. कई कारण हैं जिनके चलते रिया बिहार पुलिस की जांच को लेकर डरी हुई हैं. मेरी क्लाइंट को जांच में सहयोग करने का एक भी समन भेजे बिना वो सीधे मुंबई आ गए. वैसे भी कई आर्टिकल हैं में ये सामने आया था कि राजनीतिक दबाव के चलते बिहार में केस दर्ज किया गया. बहुत से राजनेता बिहार की राजनीति में इस मामले से फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं.
#8. क्या आदित्य ठाकरे-डीनो मोरिया को जानती हैं रिया?
रिया की वकील ने बताया कि वे निजी तौर पर आदित्य ठाकरे को नहीं जानती हैं और ना ही वो कभी उनसे मिली हैं. उनकी आदित्य से फोन पर और किसी और तरीके से बात नहीं हुई है. हालांकि वो डीनो मोरिया को सोशली जानती हैं.