scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ

रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 1/10
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब तक लगातार सवालों के घेरे में रही हैं. हालांकि अब अपने एक बयान में उन्होंने तमाम ऐसी बातें कही हैं जिनसे वह सुशांत के परिवार और उनकी मंशाओं पर सवालिया निशान लगाती नजर आ रही हैं. रिया के तमाम ऐसी बातों का खुलासा किया है जो सुशांत की मौत से पहले उसके घर में हुई थीं. उन्होंने सुशांत की बहन प्रियंका के बारे में  चौंकाने वाली बात अपने स्टेटमेंट में कही है.
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 2/10
रिया ने लिखा, दोनों के रिश्ते की शुरुआत में, जब रिया सुशांत के घर गई तो उसकी बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ उसके साथ रह रहे थे. अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका एक पार्टी के लिए बाहर गए थे. प्रिंयका जिन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी वो मर्दों और औरतों के साथ अजीब बर्ताव कर रही थीं.
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 3/10
बयान के मुताबिक रिया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सुशांत के घर वापस चलना चाहिए. वापसी की बात कहने पर भी वह शराब पीती रहीं जबकि रिया वापस आ गईं क्योंकि उन्हें अगले दिन शूट पर जाना था.
Advertisement
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 4/10
रिया सुशांत के कमरे में सोई हुई थीं जब वह अचानक जाग गईं क्योंकि उन्होंने पाया कि प्रियंका उनके बिस्तर में सो रही हैं और उन्हें गलत तरीके से छू रही हैं.
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 5/10
ये देखकर रिया बहुत ज्यादा शॉक्ड थीं और उन्होंने तुरंत उन्हें कमरे से चले जाने को कहा. नतीजा ये हुआ कि रिया ही घर से चली गईं. जब बाद में रिया ने सुशांत को ऐसा करने की वजह बताई तो उनका अपनी बहन से इसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद रिया और सुशांत के परिवार के रिश्ते तल्ख हो गए थे.
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 6/10
जब उन 20 लोगों की लिस्ट बनाई गई जो सुशांत के अंतिम संस्कार का हिस्सा बन सकते थे तो उनमें रिया का नाम नहीं था. वो अंतिम संस्कार में नहीं जा सकी.
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 7/10
उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत अपने परिवार को फोन कर रहा था और मुंबई से निकलने के अपने फैसलों के बारे में बता रहा था और उन्हें अपने पास आने को कह रहा था. कई दिनों तक फोन पर सुशांत के रोने के बाद उनकी बहन मीतू 8 जून 2020 को उनके पास आकर रहने के लिए राजी हो गईं.
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 8/10
इसी वजह से सुशांत ने कहा था कि रिया अपने परिवार के साथ रहे. रिया खुद अपनी एंग्जाइटी और पैनिक अटैक्स से परेशान थी. सुशांत की देखभाल करने के चलते स्थिति और बिगड़ गई थी. हालांकि रिया अपने परिवार के पास जाना चाहती थी लेकिन वो सुशांत को छोड़ने में बिलकुल भी सहज नहीं थी."
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 9/10
उसी दिन रिया ने डॉक्टर सुजैन वॉकर के साथ अपना एक थैरिपी सेशन भी अरेंज किया था और सुशांत के पूछा था कि क्या वह सेशन के बाद जा सकती है. लेकिन सुशांत ने कहा कि इससे पहले कि बहन आ जाए तुम चली जाओ.
Advertisement
रिया का स्टेटमेंट, सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ
  • 10/10
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement