scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ी बातें सामने निकलकर आ रही हैं. सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरह डायरेक्टर महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट का खुलासा हो रहा है.
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 2/10
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. उस दिन भी रिया और महेश के बीच बातचीत हुई थी. अब ये बातचीत आखिर क्या थी और दोनों ने एक दूसरे को क्या कहा इस बात का खुलासा हुआ है.
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 3/10
आजतक को रिया और महेश भट्ट की चैट के स्क्रीनशॉट मिले हैं. इससे पता चलता है कि दोनों की रोजाना बात हो रही थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और महेश रिया को प्रेरणादायक बातें शेयर करते थे.
Advertisement
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 4/10
इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि महेश भट्ट रोज रिया का दिन बेहतर बनाने के लिए उन्हें मोटिवेशनल लाइन्स लिखकर भेजते थे. रिया ने यहां खुद उनसे लाइन्स लिखकर देने के लिए कहा है.
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 5/10
यहां आप देखेंगे कि सुबह महेश ने रिया को लाइन्स भेजी थी. इसके बाद दोपहर में सुशांत की मौत का खुलासा होने के बाद महेश ने रिया को  कॉल करने के लिए बोला था. महेश भट्ट ने दो बार रिया को कॉल भी किया, लेकिन उन्होंने उठाया नहीं.
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 6/10
बता दें कि गुरूवार शाम रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट के बीच 8 जून को हुई व्हाट्सएप चैट सामने आई थी., वो चैट इस बात की ओर इशारा कर रही थीकि रिया सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर खुश नहीं थीं. इस चैट से इशारा इस ओर भी गया था कि रिया के पिता को भी सुशांत संग उनका रिश्ता नागवार था.

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 7/10
जांच एजेंसीज के सूत्रों के मुताबिक 8 जून को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था. उनके घर से निकलने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट को कुछ मैसेज किए थे. अपनी बात की शुरुआत रिया ने कुछ ऐसे की थी. उन्होंने महेश को मैसेज किया-

"आयशा अब आगे बढ़ गई है सर. भारी मन और राहत के साथ."

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 8/10
आयेशा, रिया की फिल्म जलेबी में उनके किरदार का नाम था. इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. मैसेज में आगे लिखा गया-

"हमारी लास्ट कॉल मेरे लिए जगाने वाली थी. आप मेरे लिए एंजेल हैं. आप तब भी थे और अब भी हैं."

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 9/10
सूत्रों के मुताबिक, इस मैसेज के जवाब में भट्ट ने लिखा-

"अब पीछे मुड़कर मत देखना. जो कभी नहीं हो सकता वो करके दिखाओ. तुम्हारी पिता को मेरा प्यार. वो अब खुश होंगे."
Advertisement
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
  • 10/10
मालूम हो कि रिया ने पुलिस और एजेंसीज को दी अपनी स्टेटमेंट में बताया था कि सुशांत ने उन्हें घर से चले जाने को कहा था. जबकि महेश भट्ट को भेजे गए उनके मैसेज किसी और बात की ओर ही इशारा करते हैं.
Advertisement
Advertisement