शुक्रवार का दिन रिया चक्रवर्ती के लिए काफी भारी रहा है और सुशांत मामले के लिहाज से काफी अहम भी. ईडी ने रिया चक्रवर्ती से इस केस के सिलसिले में आठ घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ की है. एक्ट्रेस से उनकी संपत्ति से लेकर उनके इनकम सोर्स के बारे में जानने की कोशिश की गई.
रिया चक्रवर्ती ने ईडी को एक ऑडिट रिपोर्ट भी सौपी है. उस रिपोर्ट के जरिए रिया ने अपने खार वाले फ्लैट के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. उन्होंने ईडी को जानकारी दी है कि उन्हें उस फ्लैट के लिए लोन कैसे मिला था.
मालूम हो कि रिया पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले थे. खबरों के मुताबिक इससे जुड़े भी सवाल रिया से पूछे गए हैं. उन्होंने क्या सफाई दी है, वो अभी सामने नहीं आया है.
वहीं रिया चक्रवर्ती के अलावा ईडी दफ्तर में एक्ट्रेस के भाई शौविक भी वहां मौजूद रहे थे. सुशांत केस में उन्हें भी एक अहम कड़ी माना जा रहा है. बताया गया था कि एक कंपनी में सुशांत संग शौविक भी हिस्सेदार थे. ऐसे में इस एंगल पर भी ईडी जांच कर सकती है.
वैसे ईडी ने रिया और सुशांत की बिजनेस मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी का भी बयान दर्ज किया है. वे रिया से पहले ही दफ्तर से बाहर आ गई थीं. उन्होंने बताया था- मैंने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी.
बता दें कि सुशांत मामले में सीबीआई जांच भी शुरू कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. ऐसे में रिया को अभी और भी कई सवालों के जवाब देने होंगे.
(YOGEN SHAH)