बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा मछलियों को बचाने के लिए पेटा के साथ हो गई हैं और इसके लिए उन्होंने एक जलपरी का रूप धरा है.
पेटा के नए विज्ञापन अभियान के लिए रिचा एक जलपरी के रूप में नजर आएंगी. इसमें वे लोगों को मछली खाने से रोकने और शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित करेंगी.
रिचा का कहना है कि मछलियों को भी उतना ही दर्द होता है, जितना किसी कुत्ते और बिल्ली को होता है. उन्होंने कहा वे भी मरना नहीं चाहती हैं.
रिचा का कहना है कि अगर आप जानवरों से प्यार करते हैं तो अपना प्यार दिखाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उन्हें न खाएं.