बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दमदार रोल्स के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं.
ऋचा चड्ढा और अली फजल बीते लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दिनों दोनों बीच वेकेशन पर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
वेकेशन से ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो में ऋचा बीच पर ब्लैक मोनोकनी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
ऋचा चड्ढा ने ब्लैक मोनोकनी के ऊपर ब्लैक श्रग भी पहना हुआ है. अपनी इस बोल्ड तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अली फजल को दिया है.
ऋचा चड्ढा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म सेक्शन 375 में देखा गया था. इस फिल्म में ऋचा के साथ अक्षय खन्ना, मीरा चोपड़ा अहम रोल में थे.
वहीं, अली फजल की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में दिखेंगे. इस फिल्म में अली के साथ सैफ अली खान और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.