ख्यात हॉलीवुड एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट रिचर्ड गेरे का जन्म 31 अक्टूबर,1949 को हुआ था. भारत में भले ही
उन्हें शिल्पा शेट्टी को पब्लिकली किस करने के कारण जाना जाता हो, लेकिन गेरे और भी कारणों से जाने जाते है.
रिचर्ड गेरे पर चीन ने हमेशा के लिए अपने देश में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है. इसका कारण ये है कि गेरे ने तिब्बत
इंडेपेंडेंस मूवमेंट का समर्थन किया था. गेरे के इस कदम से चीन बौखला गया था.
उनका भारत से गहरा नाता रहा है. वे भारत में रहने वाले बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के अनुयायी हैं. वे इंटरनेशनल
बुद्धिस्ट फेडरेशन के वैश्विक राजदूत हैं. उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस धर्म को अपनाया था.
2015 में गेरे ने अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात का
मकसद क्या था ये सामने नहीं आया.
गेरे और उनसे 21 साल छोटी सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड पदमा लक्ष्मी का अफेयर काफी चर्चा में रहा. दोनों 2014 में एक
रेस्तरां में देखे गए थे. लक्ष्मी ने लेखक सलमान रश्दी से शादी की थी. 2007 में उनका तलाक हो गया था.
जयपुर में 15 अप्रैल, 2007 को एड्स के प्रति अवेयरनेस पर हुए एक इवेंट में गेरे ने शिल्पा शेट्टी को पब्लिकली किस
कर लिया था. भारी विरोध के बाद गेरे को न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी, बल्कि उनके खिलाफ कोर्ट केस भी किया गया.
गेरे ने अमेरिकन जिगोलो (1980) नाम की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद अमेरिका में उन्हें सेक्स सिंबल
के तौर पर देखा जाने लगा था.