ब्रिटेन की 'स्क्वायर' मैगजीन के लिए गायिका रिहाना टॉपलेस हुईं.
ब्लैंक एंड व्हाइट फोटो में RiRi की खूबसूरती और निखर के सामाने आ रही है.
मैगजीन में रिहाना की काफी हॉट फोटो दिए हैं.
हर फोटो में रिहाना की अलग अदा सामने आई है.
रिहाना को बखूबी पता है कि अपने प्रशंसकों को कैसे खुश रखा जा सकता है.
'Where have you been' वीडियों की कुछ फोटोज़ रिहाना ने जारी की है.
इससे पहले NUDE परफ्यूम के लिए रिहाना न्यूड हो चुकी हैं.
पॉप स्टार रिहाना ने एक परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने के लिए न्यूड हुई हैं. इस विज्ञापन के लिए उन्होंने ब्लोंड लुक भी अपनाया है.
लॉस एंजलिस में किए गए फोटो शूट के लिए रिहाना ने खिंचवाई न्यूड तस्वीरें. इस परफ्यूम ब्रांड का नाम है 'न्यूड'.
इस विज्ञापन में पॉप स्टार की छरहरी काया आपको दीवाना देगी.
महिलाओं के लिए इस परफ्यूम का नाम है..NUDE!. रिहाना ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी.
रिहाना की पीठ पर बनी मगरमच्छ की खाल की तरह पेंटिंग को देखकर आप भी कहेंगे....वाह, क्या बात है.
फोटोशूट के लिए रिहाना के वक्षों पर पेंटिंग करते हुए आर्टिस्ट.
सुडौल शरीर बनाए रखने के लिए रिहाना नियमित तौर पर जिम जाती हैं. उनकी काया की खूबसूरती इस तस्वीर में देखी जा सकती है.
सिर्फ न्यूड होना काफी नहीं है...रिहाना की तरह मदहोश कर देने वाला अंदाज भी जरूरी है.
म्यूजिक क्लिप के शूट के दौरान मुस्कुराती हुईं रिहाना.
अर्धनग्न खूबसूरत काया और उसके ऊपर पानी. इसे कहते हैं..ऊ...ला..ला.
मगरमच्छ की तरह अपने प्रशंसकों का शिकार करने को तैयार हैं रिहाना.
ऐसा लगता है कि पॉप स्टार रिहाना को न्यूड होने से कोई परहेज नहीं है.
हॉट फोटोशूट रिहाना के लिए सूर्खियों में बने रहने का एक जरिया बन गया है.
रिहाना ने अपने लेटेस्ट म्यूजिक क्लिप 'Where Have You Been' के लिए किया एक न्यूड फोटो शूट.
लेटेस्ट म्यूजिक क्लिप 'Where Have You Been' जंगल थीम पर आधारित है. इसमें मगरमच्छ स्टाइल के पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है.
रिहाना ने अपने इस हॉट फोटोशूट को फेसबुक पर जारी किया है.
पॉप स्टार रिहाना ने फेसबुक पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में रिहाना को मस्ती करते देखा जा सकता है.
रिहाना ने छुट्टियों के दौरान सी डाइविंग जैसे एंडवेंचर खेलों में हिस्सा लिया.
रिहाना की यह तस्वीर किसी एल्बम नहीं बल्कि छुट्टियों के हैं.
सर्फिंग बोर्ड पर बिकनी में रिहाना की मदहोश कर देने वाली अदाएं.
ब्लू वाटर और 'हॉट-हॉट' रिहाना. अपने प्रशंसकों को खुद से जोड़ने के लिए रिहाना ने फेसबुक प्रोफाइल पर जारी की तस्वीरें.
इस तस्वीर को देख कर आप भी कहेंगे...ओ माइ गॉड.
बैकग्राउंड में झरना और उसके सामने मदहोश कर देने वाली रिहाना की अदाएं.
रिहाना कहती हैं कि उन्होंने अपनी इस असहजता को ज्यादा बार न्यूड पोज कर दूर किया.
24 वर्षीय इस सेक्सी सितारे ने कहा कि पहले उन्हें अपने अंग को लेकर झिझक सी थी पर हर न्यूड फोटो शूट के साथ यह दूर होता गया.
रिहाना कहती है, जितनी बार मैं न्यूड हुई पहले से ज्यादा सहज होती गई. और अपने डर पर काबू पा लिया.
पॉप स्टार ने यह भी कहा कि वे ज्यादा मांसल शरीर की मालकिन बनना चाहती हैं और इसके लिए डायटिंग भी छोड़ दिया है.