बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की साली और ट्विंकल खन्ना की बहन का बर्थडे 26 जुलाई को आता है. ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी ने भी ट्विकंल की तरह बॉलीवुड में एंट्री तो की लेकिन शादी के बाद रिंकी ने भी
बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड से अलग होने के बाद जैसे रिंकी एंटरटेमनेंट इंडस्ट्री से ही गायब हो गईं.
रिंकी खन्ना ने बिजनेस मैन समीर सरन संग साल 2003 में शादी रचाई. शादी के बाद से ही रिंकी ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया. रिंकी ने शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ परिवार पर ही ध्यान देने का
मन बना लिया. रिंकी खन्ना अब दो बच्चों की मां भी हैं.
कुछ दिन पहले ही ट्विंकल खन्ना ने फैमिली हॉलिडे की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में रिंकी बहन ट्विंकल और बच्चों के साथ रिलैक्स करती नजर आईं.
रिंकी ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले अपना नाम भी बदल लिया था. रिंकी का असली नाम रिंकल था लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने अपने नाम से ल हटाकर इसे रिंकी कर दिया.
जब रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड में कदम रखा तब वह महज 17 साल की थीं. रिंकी का बॉलीवुड करियर काफी छोटा रहा. महज 4 साल तक वह बॉलीवुड में एक्टिव रहीं. रिंकी ने इस चार के करियर में
करीब 9 फिल्मों में काम किया. ना सिर्फ बॉलीवुड रिंकी खन्ना साउथ की फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं.
रिंकी से जुड़ी एक दिलचस्प बात अक्सर याद की जाती है. चर्चा होती है कि रिंकी और उनकी बड़ी बहन ट्विंकल बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को छोटे पापा कहती थीं. दरअसल, एक टाइम पर डिंपल और सनी देओल का अफेयर जोरों पर था. डिंपल के घर सनी का खूब आना जाना था और ये तक कहा जाता है कि डिंपल और सनी की शादी भी हो गई थी.
रिंकी खन्ना का हेलो मैगजीन के लिए करवाया गया शूट भी काफी चर्चा में रहा था. क्योंकि रिंकी लंबे अरसे बाद किसी मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं. इस शूट में वह मां डिंपल कपाड़िया और
बहन ट्विंकल के संग नजर आईं.
रिंकी फिल्म प्यार में कभी कभी, जिस देश में गंगा रहता हैं, झंकार बीट्स, चमेली में अहम किरदार में नजर आईं थी.