scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय

इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 1/11

दिग्गज अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट ओम पुरी की 6 जनवरी सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया. ओम पुरी का जितना योगदान पैरलल सिनेमा को रहा उससे कहीं ज्यादा वो मेनस्ट्रीम फिल्मों के साथ रहे. ओम पुरी ने लगभग 300 अलग-अगल भाषाओं की फिल्में की जिसमें हिंदी से साथ कन्नड़, मराठी, मलयालम, हॉलीवुड और ब्रिटिश फिल्में थीं.

आइए जानें, उनकी ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में जिसमें उनके दमदार अभि‍नय के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा...
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 2/11
1. जाने भी दो यारों
इस फिल्म में ओमपुरी कॉमेडी करते नजर आए थे. उनके दमदार अभिनय की छाप इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगी. साल 1983 में आई कुंदन शाह की ये फिल्म आज भी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 3/11
2. अर्धसत्य
वहीं गोविंद निहलानी की 'अर्धसत्य' में ओम पुरी एक लाचार पुलिस अफसर के किरदार में व्यवस्था से लड़ते नजर आए. उनकी इस अदाकारी को हिंदी सिनेमा में अभि‍नय का एक पड़ाव माना जाता है.
Advertisement
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 4/11
3. आरोहण
फिल्म 'आरोहण' के लिए ओम पुरी को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. जमींदारों के हाथों मजबूर एक गरीब किसान 'हरी' के दास्तां बयां करती ये फिल्म ओम पुरी के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 5/11
4. आक्रोश
फिल्म 'आक्रोश' 1980 की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक रही. कहा जाता है ये फिल्म हिंदी सिनेमा की उन 60 फिल्मों में से एक है जो हिंदी सिनेमा के लिए टर्निंग प्वांइट साबित हुई. इस फिल्म में ओम पुरी के साथ अमरीश पुरी और नसीरूद्दीन शाह भी साथ आए. ओम पुरी को 'आक्रोश' के लिए सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 6/11
5. सदगति
साल 1981 में आई सत्यजीत रे की इस फिल्म के लिए ओमपुरी को काफी सराहना मिली. उन्होंने इस फिल्म में एक मजदूर की भूमिाि निभाई थी और उनके साथ थीं स्मि‍ता पाटिल.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 7/11
6. गुप्त
काजोल के नेगटिव रोल के लिए मशहूर ये फिल्म ओमपुरी के दमदार अभि‍नय के लिए भी जानी जाती है. इस फिल्म में एक मनमौजी पुलिसवाले का किरदार शायद ही कोई उनसे अच्छा निभा पाता.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 8/11
7.  पार
80 के दशक में बिहार में हो रहे शोषण को दर्शाती इस फिल्म में वैसे तो मुख्य किरदार में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी थे. लेकिन ओम पुरी भी इस फिल्म में एक अहम किरदार में थे.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 9/11
8. चाची 420
साल 1997 में आई कमल हसन की फिल्म 'चाची 420' में एकबार फिर ओम पुरी लोगों को हंसाते नजर आए. इसी के साथ ये पहला मौका था जब ओम पुरी और कमल हसन साथ में काम कर रहे थे.
Advertisement
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 10/11
9. मिर्च मसाला
केतन मेहता की फिल्म 'मिर्च मसाला' में ओम पुरी के साथ स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह भी थे. जहां उन्होंने एक बहादुर गार्ड की दमदार भूमिका निभाई. इस फिल्म को महिला सशक्त‍िकरण पर बनी फिल्मों में एक खास नाम माना जाता है.
इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय
  • 11/11
10. ईस्ट इज ईस्ट
ओमपुरी बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से एक थे जिन्होंने इंटरनेशनल की कई बेहतरीन फिल्में की थी. साल 1999 में आई 'ईस्ट इज ईस्ट' उन्हीं में से एक फिल्म थी. 
Advertisement
Advertisement