scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से

कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 1/13
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में  ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर अलग ही अंदाज में नजर आए और दोनों ने खूब मस्ती की.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 2/13
कुछ  समय से गायब नवजोत सिंह सिद्धू भी वापस कपिल के शो पर दिखाई देंगे.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 3/13
ऋषि कपूर पहली बार पत्नी नीतू के साथ इस शो में आए हैं.
Advertisement
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 4/13
दरअसल एक्टर ऋषि कपूर अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' का प्रचार करने 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 5/13
उनकी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला उनकी प्राइवेट लाइफ, करियर और रिश्तों से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. अपनी किताब में उन्होंने बेटे रणबीर कपूर, पत्नी नीतू कपूर, पिता राजकपूर, महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर कई ऐसे सितारों के बारे में लिखा है जो उनकी जिंदगी से जुड़े रहे हैं

कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 6/13
ऋषि और नीतू बॉलीवुड के बेस्ट कपल माने जाते हैं और बता दें कि ऋषि और नीतू ने लव मैरिज की थी.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 7/13
कीकू शारदा यानी बंपर ने नागिन बन कर ऋषि कपूर के साथ नागिन डांस भी किया.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 8/13
 चंदू चाय वाला यानी चंद्र प्रभाकर सपेरा के रूप में नजर आए.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 9/13
ऋषि कपूर ने शो के सभी कलाकारों के साथ खूब मस्ती की और बातचीत की.
Advertisement
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 10/13
ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने 'रफू चक्कर', 'अमर अकबर एंथनी' और 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 11/13
डॉ मशहूर गुलाटी ने ऋषि कपूर  के साथ भी काफी मस्ती की और डांस करते नजर आए.
कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 12/13
ऋषि कपूर और  नीतू कपल डांस करते हुए नजर आए. दोनों को ऐसे साथ डांस करते देखकर उनकी फिल्मों की याद आ गई.

कपिल के शो पर ऋषि कपूर मिले 'नागिन' से
  • 13/13
तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि कपिल के इस एपिसोड में बहुत मजा आने वाला है.
Advertisement
Advertisement