ऋषि कपूर ने सौ से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. वे 4 सितंबर, 1952 को जन्मे थे. इस साल वे 65 वां
जन्मदिन मना रहे हैं. 90 के दशक तक ऋषि कपूर की छवि एक चॉकलेटी हीरो की रही है. उन्हें सिर्फ हीरोइन
के आसपास थिरकने वाला हीरो कहा जाता था. लेकिन ऋषि की पिछले एक दशक में जो फिल्में आईं उन्होंने
उनकी पहचान पूरी तरह बदल दी.
शुरुआत में ऋषि कपूर ने हर तरह के रोल किए. मुजरावाली से लेकर प्रेम रोगी तक. उन्होंने ट्विटर पर एक
तस्वीर शेयर की, जिसमें वे मुजरा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी एक फिल्म में ये रोल किया
था, लेकिन ये रिलीज नहीं हो सकी.
1985 में आई फिल्म सागर में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. इस
फिल्म के और भी इंटीमेट सीन है, जो उस वक्त खबरों में रहे.
इससे पहले 1973 में आई फिल्म बॉबी में भी ऋषि कपूर डिंपल कपाडिया के साथ किस सीन कर चुके थे. उस
समय ऋषि कपूर की उम्र सिर्फ 21 साल थी. इसका निर्देशन ऋषि के पिता राज कपूर ने किया था.
पिछले एक दशक में आई फिल्मों ने ऋषि कपूर की पहचान पूरी तरह बदल दी है. उन्होंने कुछ फिल्मों में दमदार
भूमिका अदा की है. ऋषि ने फिल्म अग्निपथ में मानव तस्करी करने वाले गुंडे रौफ लाला का किरदार निभाकर
सबको चौंका दिया था.
फिल्म डी डे में ऋषि ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभाई है. इस फिल्म का उनका डायलॉग
'ट्रिगर खींच मामला मत खींच' काफी मशहूर हुआ था.
ऋषि ने और भी कई मजबूत भूमिकाएं अदा कीं. वे कपूर एंड सन्स में 90 साल के बूढ़े के रोल में थे. इस
फिल्म में उनके मेकअप की काफी चर्चा रही. इसके अलावा ऋषि ने फिल्म औरंगजेब में डीसीपी रविकांत फोगट
की भूमिका अदा की. इन फिल्मों ने ऋषि के बारे में दर्शकों को यह बात दिया कि वे सिर्फ चॉकलेटी बॉय ही
नहीं, बल्कि और भी किरदारों में फिट हैं.