बच्चों का अपनी मां से तो लगाव होता ही है, लेकिन पिता से प्यार भी कम नहीं होता. 21 जून को पूरे देश में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर रिद्धिमा कपूर ने भी अपने पिता एक्टर ऋषि कपूर को याद किया है. हालांकि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार और बच्चों ने उनके साथ बिताए पलों को आज भी तस्वीरों में सहेज कर रखा है.
रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई फोटोज शेयर की है. इनमें ऋषि कपूर की कई तस्वीरें हैं, जिसमें रिद्धिता ही नहीं बल्कि उनकी बेटी समारा भी अपने नाना जी यानी ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं. ऋषि और नीतू कपूर की फोटो साझा कर रिद्धिमा ने लिखा- 'लव यू पापा, फादर्स डे की शुभकामनाएं, आपको मिस करती हूं'
इसके अलावा रिद्धिमा ने समारा के साथ भी ऋषि की एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
रिद्धिमा ने फादर्स डे पर अपने भाई एक्टर रणबीर कपूर की फोटो भी शेयर की है. इसमें वे अपनी भांजी के साथ वक्त बिताते दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में रिद्धिमा का परिवार देखा जा सकता है. वे अपने पति भरत साहनी और बेटी समारा के साथ खड़ी हैं. इसी के साथ रिद्धिमा ने भरत के लिए लिखा- 'दुनिया का सबसे ऑबसेस्ड पिता, हैप्पी फादर्स डे'
रिद्धिमा ने पिता ऋषि के साथ अपने बचपन की फोटो भी साझा की है. इसमें ऋषि काफी यंग और रिद्धिमा बहुत छोटी हैं.
रिद्धिमा ने अपने पापा के नाम एक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'डैड कभी कभी लगता है कि काश आप वापस आ जाते, पर फिर मैं आपको कोई दर्द झेलते नहीं देखना चाहती. मुझे पता है कि आप मेरे साथ हमेशा हो और मैं आपको अपने दिल से हमेशा प्यार करती रहूंगी और मिस करती रहूंगी. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते हैं.'
रिद्धिमा की अपने पिता ऋषि के साथ गहरी बॉन्डिंग थी. तस्वीरों में भी रणबीर से ज्यादा रिद्धिमा के साथ ऋषि को देखा गया है. वे हर मौके पर अपने पिता के साथ खड़ी नजर आईं.
अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान ऋषि कपूर की मौत हो गई थी. उस वक्त रिद्धिमा घर से दूर दिल्ली में थीं. बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से मूवमेंट पास दिया गया और दो दिन बाद वे बाई रोड मुंबई पहुंच पाईं.
बता दें 21 जून को फादर्स डे के अलावा इंटरनेशनल योगा डे भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर रिद्धिमा ने भी योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की है.