कहते हैं लोग आपको छोड़कर चले जाते हैं लेकिन उनकी यादें कभी नहीं जातीं. और ना ही जाती हैं उनसे जुड़ी फीलिंग. अगर जाने वाला आपका सबसे करीबी हो या आपके माता-पिता में से एक हो, तो दर्द को संभालना और मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही बड़ा दर्द संभाल रही हैं ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर.
ऋषि कपूर को दुनिया छोड़े 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं , लेकिन रिद्धिमा के लिए अभी ये बात मान पाना मुश्किल हो रहा है. उन्हें पिता की याद सता रही है और इसे लेकर वे लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही हैं. कभी वे पिता संग फैमिली फोटो डालती हैं तो कभी मां के साथ बिताया कोई पल.
अब रिद्धिमा कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर और पिता ऋषि कपूर की एक और फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋषि और नीतू साथ हैं और खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार.'
इसके साथ ही उन्होंने मां की खूबसूरती की तारीफ करते हुए भी एक फोटो शेयर की. ये नीतू की जवानी के दिनों की फोटो है, जिसमें वे बहुत सुन्दर लग रही हैं. रिद्धिमा ने लिखा, 'सही में सुन्दर.'
बता दें कि इससे पहले रिद्धिमा कपूर ने पिता ऋषि की याद में एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में रिद्धिमा संग उनकी बेटी समारा, पिता ऋषि कपूर, मां नीतू कपूर और भाई रणबीर थे. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक परिवार है.'
बता दें कि हाल ही में ऋषि कपूर की तेरहवीं की गई थी, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन नंदा और रंधीर कपूर शामिल हुए थे. नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर भी यहां मौजूद थीं.
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा. वे दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे और इसका इलाज करवा रहे थे. उनके जाने से एक दिन पहले एक्टर इरफान खान ने दुनिया को छोड़ा था.
(पुरानी फोटो में रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर)