मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद कपूर फैमिली का दिल पूरी तरह से टूट गया है. रह-रह कर सभी को उनकी याद आ ही जा रही है. वैसे ऋषि कपूर इतने जिंदा दिल इंसान ही थे कि उन्हें भुला पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो रहा है. सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन भी उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. इसके अलावा ऋषि कपूर के दामाद भरत साहनी को भी अपने फादर इन लॉ की बहुत याद आ रही है.
भरत आए दिन ऋषि संग फैमिल फोटोज शेयर कर रहे हैं और एक्टर संग बिताई अपनी यादें ताजा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मदर्स डे पर भी एक फैमिली फोटो शेयर की जिसमें ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं.
भरत साहनी ने फोटो के साथ लिखा- मेरे जीवन की तीन प्रमुख महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. आप सभी को पाकर मैं धन्य महसूस करता हूं.
इसके अलावा भरत ने ऋषि कपूर संग 10 साल पहले की एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 2010 की खूबसूरत यादें. समारा के जन्म के कुछ समय पहले.
ऋषि कपूर के निधन पर भी भरत ने भारी दुख जाहिर किया था. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा था- आपने हमें जो प्यार दिया मैं उसे कभी नहीं भुला सकता.
आपने बेहद कम समय में ही मुझे बहुत कुछ सिखा दिया. मैं आज पूरी तरह से टूट गया. शब्द कम पड़ गए हैं. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपको बहुत मिस करेंगे.
भरत साहनी और रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी समारा संग एक्टर ऋषि कपूर.
पत्नी नीतू कपूर संग मरहूम एक्टर ऋषि कपूर.
फोटो क्रेडिट- @brat.man