scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां

ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 1/10
एक्ट्रेस नीतू सिंह का आज 59वां जन्मदिन है. नीतू ने साल 1980 में एक्टर ऋषि कपूर से शादी की थी.
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 2/10
14 साल की उम्र में नीतू और ऋषि कपूर का अफेयर शुरू हुआ था. उस समय ऋषि कपूर इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके थे और नीतू अपने करियर की शुरुआती पड़ाव पर थीं.
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 3/10
पहली बार दोनों ने साल 1974 में 'जहरीला इंसान' फिल्म में साथ काम किया था.

Advertisement
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 4/10
हालांकि दोनों के लिए ये लव एट फर्स्ट साइट नहीं था. सेट पर ऋषि, नीतू को बहुत परेशान करते थे. जब नीतू मेकअप कर के बाहर निकलती थीं, तब ऋषि उनके चेहरे पर काजल लगा देते थे. लेकिन फिल्मों की तरह नीतू को भी उससे प्यार हुआ जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता था.

ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 5/10
दोनों की बढ़ती नजदीकियों से नीतू की मम्मी रज्जी खुश नहीं थीं. वो नहीं चाहती थीं कि इंडस्ट्री के लोग उनकी बेटी के बारे में तरह-तरह की बातें करें. इसलिए जब दोनों डेट पर जाते थे तब उनकी मां नीतू के कजिन को उनके साथ भेजती थीं.
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 6/10
जब ऋषि ने नीतू को शादी के लिए प्रपोज किया तो रज्जी बहुत खुश हुईं. लेकिन नीतू अपने घर की अकेली कमाने वाली थीं. वो अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं. जब ऋषि कपूर को इस बात का पता चला तो उन्होंने नीतू की मां को अपने घर में रहने के लिए कहा.
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 7/10
दोनों की एंगेजमेंट की कहानी भी काफी एक्साइटिंग है. दरअसल ऋषि कपूर के घर किसी की शादी थी. कपूर फैमिली ने सोचा कि यही सही समय हा ऋषि और नीतू के एंगेजमेंट की अनाउंसमेंट का. जब इसकी अनाउंसमेंट हुई तब नीतू एकदम हैरान रह गईं. इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली.
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 8/10
शादी के बाद उनकी कहानी में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आए. कपूर खानदान की परंपरा रही है कि उनकी घर की बहुएं काम नहीं करती हैं. नीतू ने भी खुशी-खुशी फिल्मों के साइनिंग अमाउंट लौटा दिए. उस समय खबरें आई कि नीतू पर इंडस्ट्री छोड़ने के लिए दबाव डाला गया है. लेकिन नीतू ने साफ किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री छोड़ी है और ऋषि बहुत सपोर्टिंग हसबैंड हैं.
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 9/10
90 के दशक में खबरें आई कि ऋषि कपूर को शराब की लत लग गई है. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि नीतू ने पुलिस में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है और वो घर छोड़कर चली गई हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही नीतू अपने परिवार के पास वापस आ गईं.
Advertisement
ऐसे हुआ था ऋषि को नीतू से प्यार, जानें प्रेम कहानी की पूरी दास्तां
  • 10/10
नीतू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि हर कपल की जिंदगी में मुश्किल समय आता है. हमारी जिंदगी में भी आया था. अच्छा है कि हमने हमारी समस्यायें सुलझा ली. आज सब कुछ सही है.

Advertisement
Advertisement